30 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Hotspot से डेटा नहीं होगा चोरी, बस ये सेटिंग कर लें ऑन

Wifi security tips: अगर आप फ्री के इंटरनेट के लिए Hotspot लेते हैं, तो फोन को सिक्योर रखने के लिए तुरंत कर लें यह जरूरी सेटिंग।

Published By: Manisha

Published: Feb 17, 2025, 06:06 PM IST

hotspot

अगर आप फ्री का इंटरनेट इस्तेमाल करने के लिए अक्सर दूसरों का Hotspot लेते हैं या फिर दूसरों से अपना Hotspot शेयर करते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। दरअसल, पिछले कुछ समय से काफी ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें सामने आया है कि हॉटस्पॉट के जरिए भी हैकर्स व स्कैमर्स लोगों का पर्सनल डेटा चोरी कर सकते हैं। पब्लिक एरिया जैसे बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन, होटल व रेस्ट्रों में अक्सर फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलती है। हालांकि, इस तरह के पब्लिक फ्री वाई-फाई का इस्तेमाल आपके लिए खतरे की घंटी साबित हो सकता है।

अगर इस तरह से Hotspot इस्तेमाल करना आपकी मजबूरी है, तो आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में तगड़ी सिक्योरिटी सेटिंग कर लेनी चाहिए। कॉल्स से लेकर मैसेज तक के लिए फोन में कई प्राइवेसी व सिक्योरिटी फीचर मौजूद है। इसी तरह फ्री इंटरनेट कनेक्शन के लिए फोन मे Hotspot सिक्योरिटी सेटिंग भी मिलती है। आइए जानते हैं कैसे करें इसे एक्सेस।

How to secure your hotspot connection know full process

1. सबस पहले अपने स्मार्टफोन की Settings ओपन करें।

2. यहां आपको Connection and sharing वाले ऑप्शन पर जाना है। कुछ फोन में आपको सीधे Hotspot का ऑप्शन मिल जाता है।

3. Connection and sharing में जाकर आपको Personal Hotspot के ऑप्शन पर टैप करना है।

4. अब Hotspot Setting पर टैप करें।

5. यहां आपको Security का ऑप्शन दिखाई देगा।

6. Security वाले सेक्शन में आपको तीन ऑप्शन WPA2- Personal, WPA3- Personal और WPA2/ WPA3 Personal दिखेंगे।

7. यदि आपके फोन की सेटिंग डिफॉल्ट रूप से WPA2- Personal पर सेट हैं, तो उसे तुरंत बदलकर WPA3- Personal कर लें।

TRENDING NOW

WPA2- Personal काफी पुरानी सेटिंग है, जिसे हैकर्स द्वारा आसानी से हैक किया जा सकता है। वहीं, WPA3- Personal हॉटस्पॉट की लेटेस्ट सिक्योरिटी सेटिंग है, जो कि ओवरऑल आपको एक सिक्योर नेटवर्क प्रोवाइड करने का काम करता है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language