Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 12, 2025, 03:46 PM (IST)
आज के समय में WhatsApp हर किसी की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है चाहे ऑफिस का काम हो, बिजनेस हो या परिवार से जुड़ी बातें। ऐसे में अगर आपका WhatsApp अकाउंट अचानक परमानेंटली बैन हो जाए तो यह बहुत बड़ी परेशानी बन सकती है। इससे आपका काम रुक सकता है, जरूरी बातें मिस हो सकती हैं। WhatsApp का कहना है कि वह उन सभी अकाउंट्स पर सख्त कार्रवाई करता है जो यूजर सेफ्टी को खतरे में डालती हैं या उसके नियमों का उल्लंघन करते हैं। कई बार छोटी-सी दिखने वाली गलतियां भी इतनी बड़ी बन जाती हैं कि अकाउंट हमेशा के लिए बंद हो जाता है। इसलिए यह समझना बेहद जरूरी है कि कौन-सी हरकतें आपको सीधा बैन होने की तरफ ले जा सकती हैं। और पढें: WhatsApp के फेक ग्रुप में नहीं होंगे Scam का शिकार, आ गए नए सेफ्टी टूल्स
पहली और सबसे आम गलती है, अनऑफिशियल या मॉडिफाइड WhatsApp ऐप का इस्तेमाल। GB WhatsApp, Yo WhatsApp या WhatsApp Plus जैसे ऐप्स अतिरिक्त फीचर देने का दावा करते हैं लेकिन ये WhatsApp की पॉलिसीज़ के खिलाफ हैं। ये ऐप आपकी चैट की सिक्योरिटी कम कर देते हैं, एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन में दखल देते हैं और malware फैलाने का जोखिम भी बढ़ाते हैं। WhatsApp ऐसे ऐप्स का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को पहले चेतावनी देता है, लेकिन दोबारा पकड़े जाने पर परमानेंट बैन भी कर सकता है। यह बैन आपके चैट बैकअप, ग्रुप्स और सभी कन्वर्सेशन को हमेशा के लिए बंद कर देता है। और पढें: WhatsApp की बड़ी कार्रवाई, सितंबर में बैन किए लाखों भारतीय यूजर्स के अकाउंट
दूसरी गंभीर गलती है स्पैम और बल्क मैसेज भेजना। अगर आप बार-बार एक ही मैसेज बहुत से लोगों को फॉरवर्ड करते हैं, उन लोगों को मैसेज भेजते हैं जिन्होंने आपका नंबर सेव नहीं किया, या अनजान लोगों को बिना अनुमति ग्रुप में जोड़ते हैं तो आपका नंबर WhatsApp की स्पैम डिटेक्शन सिस्टम में फ्लैग हो सकता है। कई बार ऐसा भी होता है कि लोग किसी मैसेज से परेशान होकर आपकी रिपोर्ट कर देते हैं और कुछ ही रिपोर्ट्स से अकाउंट तुरंत बैन हो सकता है। WhatsApp साफ कहता है कि यूजर्स की प्राइवेसी और सिक्योरिटी से समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, इसलिए स्पैम जैसा व्यवहार सबसे बड़ा खतरा बन जाता है। और पढें: WhatsApp ने जून में बैन किए 66 लाख से ज्यादा भारतीयों के अकाउंट, जानें वजह
तीसरी और सबसे गंभीर वजह है, हैरासमेंट, धमकी, गलत पहचान बनाकर मैसेज करना या किसी भी तरह की आपत्तिजनक एक्टिविटी। WhatsApp ऐसे मामलों पर जीरो टॉलरेंस रखता है। अगर आप किसी को धमकी, अपमानजनक मैसेज या फेक आइडेंटिटी से मैसेज भेजते हैं, तो कुछ ही रिपोर्ट्स पर आपका नंबर हमेशा के लिए ब्लॉक हो जाता है। चौथी बड़ी गलती है चेतावनी मिलने के बाद भी वही व्यवहार करना। कई बार WhatsApp पहले अस्थायी बैन लगाता है लेकिन अगर आप फिर वही गलती दोहराते हैं, तो सिस्टम आपके अकाउंट को परमानेंटली बंद कर देता है।
WhatsApp बैन सिर्फ एक ऐप का बंद होना नहीं है, यह आपके काम, ग्रुप्स, बैंकिंग OTP, बिजनेस क्लाइंट्स और कई जरूरी बातों से आपका संपर्क तोड़ देता है। इसलिए इन चार गलतियों से हमेशा बचें। सिर्फ ऑफिशियल ऐप का इस्तेमाल करें, दूसरों की प्राइवेसी का सम्मान करें, स्पैम से दूर रहें और किसी भी चेतावनी को गंभीरता से लें। छोटी सावधानी आपके अकाउंट को सुरक्षित रख सकती है और आपको किसी भी डिजिटल ब्लैकआउट से बचा सकती है।