Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jan 05, 2026, 04:46 PM (IST)
WhatsApp AI stickers
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लगातार नए-नए फीचर्स लाता रहता है, जिससे चैट करना न सिर्फ आसान बल्कि ज़्यादा मजेदार भी हो जाता है। अब इसी कड़ी में WhatsApp ने AI-पावर्ड स्टिकर क्रिएशन फीचर पेश किया है, जिसकी काफी चर्चा हो रही है। इस नए फीचर की मदद से यूजर सिर्फ टेक्स्ट लिखकर अपने मनचाहे स्टिकर बना सकते हैं यानी अब थर्ड-पार्टी ऐप या स्टिकर पैक ढूंढने की ज़रूरत नहीं। WhatsApp का यह अपडेट चैटिंग को ज्यादा क्रिएटिव, पर्सनल और इंटरैक्टिव बनाता है, खास बात यह है कि यह फीचर ऐप की सिक्योरिटी और प्राइवेसी को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है। और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए कैसे करें Chat, अब सबके नंबर सेव करना करें बंद
AI stickers यूजर्स के लिए एक नया और दिलचस्प तरीका बन गए हैं, जिससे वे अपनी शुभकामनाएं अलग अंदाज में भेज सकते हैं। साधारण मैसेज की जगह अब आप खुद का बनाया हुआ फेस्टिव स्टिकर भेज सकते हैं। आप चाहें तो फायरवर्क्स, रंग-बिरंगे डिजाइन, एनिमेशन या क्रिएटिव स्टाइल वाले स्टिकर बना सकते हैं। इससे आपकी चैट बाकियों से अलग दिखती है और सामने वाले को भी लगता है कि आपने कुछ खास सोचा है। जन्मदिन, त्योहार या किसी खास मौके पर यह फीचर काफी काम का साबित हो सकता है। और पढें: WhatsApp पर अब लंबा वॉइस मैसेज सुनने का झंझट खत्म, ऐसे बदलें टेक्स्ट में
AI स्टिकर बनाना भी बेहद आसान है। इसके लिए सबसे पहले WhatsApp को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा, चाहे आप Android इस्तेमाल कर रहे हों या iOS, ध्यान रहे कि फिलहाल यह फीचर कुछ ही देशों में उपलब्ध है। अपडेट के बाद किसी भी चैट को खोलें, टेक्स्ट बॉक्स के पास मौजूद इमोजी आइकन पर टैप करें और फिर स्टिकर टैब में जाएं। यहां आपको ‘Create’ या ‘+’ का ऑप्शन दिखेगा। इस पर टैप करके आप अपना टेक्स्ट प्रॉम्प्ट लिख सकते हैं। कुछ सेकंड में WhatsApp का AI आपके लिए कई स्टिकर ऑप्शन तैयार कर देगा। और पढें: Android यूजर्स के लिए WhatsApp जल्द ला रहा है खास फीचर, जानिए क्या है और कैसे करेगा काम
हालांकि WhatsApp का AI काफी स्मार्ट है लेकिन यह पूरी तरह परफेक्ट नहीं है। कई बार स्टिकर का डिजाइन आपकी सोच से थोड़ा अलग हो सकता है या टेक्स्ट सही न दिखे। ऐसे में आप स्टिकर को रिपोर्ट भी कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि एक बार बनाया गया स्टिकर आप दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं, सेव कर सकते हैं या दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं अगर आप खुद स्टिकर नहीं बनाना चाहते तो WhatsApp में पहले से मौजूद स्टिकर पैक भी उपलब्ध हैं। ‘All Stickers’ सेक्शन में जाकर आप इन्हें आसानी से जोड़ सकते हैं।