comscore
News

स्मार्टफोन और लैपटॉप में कैसे यूज करें Bing AI? जानें तरीका

Microsoft ने अपने सर्च इंजन Bing के साथ ChatGPT AI को इंटिग्रेट किया है। माइक्रोसॉफ्ट का यह सर्च इंजन अब स्मार्ट हो गया है। इसके जरिए आप सटीक जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। हम आपको इसे इस्तेमला करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

Bing-AI


Microsoft ने हाल ही में अपने Bing सर्च इंजन के साथ GPT-4 फीचर जोड़ा है। इसके बाद से यह सर्च इंजन AI चैटबॉट की तरह काम करता है। इस फीचर को हाल ही में वेब और मोबाइल वर्जन में लॉन्च किया गया है यानी आप इस टूल को PC वेब ब्राइजर के साथ-साथ मोबाइल ब्राउजर में भी इस्तेमाल कर सकेंगे। इस टूल की खासियत यह है कि इसमें आपको तीन तरह के उत्तर मिल सकते हैं। आप अपने हिसाब से प्रिसाइज, क्रिएटिव या फिर बैलेंस्ड रिस्पॉन्स प्राप्त कर सकेंगे। हम आपको इस आर्टिकल के जरिए Bing AI को अपने स्मार्टफोन या फिर लैपटॉप में कैसे इस्तेमाल करना है ये बताएंगे।

माइक्रोसॉफ्ट के इस महीने की शुरुआत में Bing AI फीचर को लॉन्च किया है। इससे पहले टेक कंपनी ने ChatGPT को माइक्रोसॉफ्ट के सर्च इंजन और ब्राउजर में इंटिग्रेट करने की घोषणा की थी, जिसमें यूजर्स को कुछ सर्च करने या भी ब्राउजर इस्तेमाल करते समय नया एक्सपीरियंस मिल सके। Bing AI की सबसे खास बात ये है कि यह रियल टाइम बेस्ड फास्ट रिस्पॉन्स देता है।

PC में कैसे यूज करें Bing AI?

Microsoft Bing में AI फीचर जुड़ने के बाद यह एक Chatbot की तरह काम करता है, जिसे Bing Chat भी कहा जाता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने PC में Microsoft Edge का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल करना होगा।

  • Edge का लेटेस्ट वर्जन डाउनलोड और इंस्टॉल होने के बाद आप इसे लॉन्च करें।
  • वेब ब्राउजर लॉन्च होने के बाद आपको इसके राइट साइड में Bing Chat का आइकन दिखेगा।
  • इस आइकन पर क्लिक करते ही आपको Chat, Compose और Insight का ऑप्शन मिलेगा।
  • Chat पर क्लिक करके इसे ChatGPT की तरह जेनरेटिव रिस्पॉन्स के लिए इस्तेमाल कर सकेंगे।
  • वहीं, Compose पर क्लिक करने पर यह टूल आपके लिए प्रोफेशनल ई-मेल, ब्लॉग पोस्ट, मैसेज आदि लिख देगा।
  • Insight पर क्लिक करने पर आपको इस समय Bing पर ट्रेंड होने वाली स्टोरीज दिखेंगी।

Microsoft Edge में BingAI का इंटिग्रेशन Google Chrome की लोकप्रियता को कम कर सकता है। इस AI Chatbot के जरिए आप रियल टाइम में अपने लिए कई काम तेजी से करवा सकते हैं।

स्मार्टफोन में कैसे यूज करें Bing AI?

  • इस AI Chatbot को अपने Android स्मार्टफोन में इस्तेमाल करने के लिए आपको Google Play Store से इसका लेटेस्ट वर्जन इंसटॉल करना होगा।
  • लेटेस्ट वर्जन इंसटॉल होने के बाद आप इसे वेब वर्जन की तरह ही इस्तेमाल कर सकेंगे। हालांकि, इसमें केवल आपको Chat का ऑप्शन मिलेगा, जिसका यूज करके आप More Creative, More Balanced और More Precise जानकारी ले सकेंगे।
  • Published Date: May 17, 2023 7:50 PM IST
  • Updated Date: May 18, 2023 7:51 AM IST

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें। Also follow us on  Facebook Messenger for latest updates.