comscore

स्मार्टफोन में दिख रहे ये संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज, हो सकता है खराब

स्मार्टफोन खराब होने से पहले कुछ संकेत देता है, जिन पर ध्यान देना बहुत जरूरी है। ऐसा करने से आप खुद को होने वाले खर्चे से बचा सकेंगे और आपका डेटा भी सुरक्षित रहेगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Jul 27, 2025, 01:54 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

स्मार्टफोन मौजूदा वक्त में ऐसा डिवाइस बन गया है, जिसके बिना हमारी जिन्दगी अधूरी है। हम सभी बिना फोन के एक पल भी नहीं रह सकते हैं। ऐसे में यदि मोबाइल फोन खराब हो जाए, तो इससे बहुत परेशानी होती है। हमारे सारे काम एकदम से ठप पड़ जाते हैं। हालांकि, हैंडसेट पूरी तरह से खराब होने पर कुछ संकेत देता है, जिनको हम अक्सर नजरअंदाज कर देते हैं। इस कारण हमें बहुत नुकसान उठाना पड़ता है। हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे ही संकेतों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन पर आपको जरूर ध्यान देना है। इससे आपको ज्यादा लॉस नहीं होगा और पैसे भी बच जाएंगे। news और पढें: स्मार्टफोन खराब होने से पहले देता है ये 5 संकेत, इग्नोर किया तो हो सकता है बड़ा नुकसान

बैटरी

बैटरी का जल्दी खत्म होना डिवाइस के खराब होने का एक अहम संकेत है। इससे पता चलता है कि स्मार्टफोन की बैटरी खराब हो चुकी है। इसे बदलवाना बहुत जरूरी है।

डिवाइस का हैंग होना

स्मार्टफोन पूरी तरह से खराब होने से कई दिन पहले हैंग होने लगते हैं। ऐप फ्रीज हो जाते हैं और कई बार अपने आप बंद हो जाता है। आमतौर पर हम इस समस्या को आम परेशानी समझकर छोड़ देते हैं, लेकिन हमें इसे नजरअंदाज बिल्कुल भी नहीं करना है। ऐसा होते ही फोन को सर्विस सेंटर ले जाएं, जिससे इसे समय रहते ठीक किया जा सकेगा।

टच काम न करना

आपके स्मार्टफोन का टच काम नहीं कर रहा है या फिर स्लो हो गया है, तो इसका मतलब है कि डिस्प्ले में इश्यू आ रहा है। उसे ठीक कराने की जरूरत है। यदि आप इस दिक्कत पर ध्यान नहीं देते हैं, तो फोन की स्क्रीन फुक सकती है, जिसे बदलने में अच्छा खासा खर्चा हो सकता है।

फोन का स्लो काम करना

कई बार स्मार्टफोन काफी स्लो हो जाता है, जिससे बहुत परेशानी होती है। हम इस समस्या को हल्के में ले लेते हैं और बाद में यह बढ़ जाती है। अगर आपका डिवाइस धीमे काम कर रहा है, तो एक बार उसे रीस्टार्ट करें। इससे फोन का प्रोसेस पहले की तरह तेजी से काम करने लगेगा। रीफ्रेश होने के बाद स्लो काम कर रहा है, तो किसी टेक्निशियन को दिखाएं।