
Smartphone Buying Tips: डिजिटल दौर में स्मार्टफोन हर किसी की जरूरत बन चुका है। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो आपको कुछ फीचर्स पर गौर करना चाहिए। आज हम आपको 5 ऐसे फीचर्स की जानकारी देने जा रहे हैं, जो आपके नए फोन में बिल्कुल नहीं होने चाहिए।
नया फोन खरीदने से पहले यह जरूर देखना चाहिए कि आपको उस फोन में कौन-सी डिस्प्ले दी जा रही है। आपको IPS, LCD व TFT डिस्प्ले वाले फोन खरीदने से बचना चाहिए। इस तरह की डिस्प्ले कम रेंज के फोन में अक्सर दी जाती है। इन डिस्प्ले में फास्ट मूविंग ऑब्जेक्ट अक्सर ब्लर दिखते हैं। इसके अलावा, इस तरह की डिस्प्ले में ब्राइटनेस से जुड़ी दिक्कते भी देखने को मिलती है।
अगर आप 10 से 12 हजार से कम का फोन खरीद रहे हैं, तो उसमें मिलने वाले रैम व स्टोरेज ऑप्शन पर जरूर गौर करें। आपको 10 से 12 हजार की रेंज में 4GB RAM व 64GB स्टोरेज वाला फोन बिल्कुल नहीं खरीदना चाहिए। दरअसल, 4GB RAM व 64GB स्टोरेज वाले फोन में आप हैवी गेमिंग, मल्टीटास्टिंग व एडिटिंग जैसे काम करना काफी मुश्किल होता है।
फोन खरीदने से पहले उसका AnTuTu स्कोर जरूर चेक कर लेना चाहिए। इसके जरिए आप पता लगा सकते हैं कि आपने स्मार्टफोन के सभी पार्ट्स की परफोर्मेंस किस तरह की है। जो भी आप फोन खरीदने जा रहे हैं, उस फोन का AnTuTu स्कोर 4 लाख से कम का नहीं होना चाहिए। यह चेक करने के लिए आप ऑफिशियल AnTuTu स्कोर वेबसाइट का रूख कर सकते हैं।
अगर आप अपने लिए 15000 रुपये से कम की कीमत में नया फोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो कोशिश करें कि आपके फोन के कैमरा सेंसर में OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन) सपोर्ट मौजूद हो। यह फीचर आपकी फोटो व वीडियो में स्टेब्लाइजेन प्रोवाइड करता है और आप चलते-फिरते भी फोन के कैमरे से क्वालिटी फोटो व वीडियो ले सकते हैं। अगर 15000 से कम के फोन में OIS सपोर्ट नहीं हैं, तो आप फोन नहीं लेना चाहिए।
आज के समय में कंपनियां बजट रेंज के अंदर भी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट प्रोवाइड करती हैं। अगर आप 15000 रुपये की रेंज का फोन खरीद रहे हैं, तो आपको फास्ट चार्जिंग सपोर्ट पर गौर करना चाहिए। आपको 18W फास्ट चार्जिंग वाला फोन इस रेंज के अंदर बिल्कुल नहीं खरीदना चाहिए।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language