Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 20, 2025, 10:39 AM (IST)
Room Heater
सर्दियों का मौसम आते ही घरों में गीजर और रूम हीटर का इस्तेमाल आम हो जाता है। ठंड से राहत तो मिलती है, लेकिन इसके साथ ही बिजली का बिल भी तेजी से बढ़ने लगता है। कई बार लोगों को महीने के अंत में आने वाला बिल देखकर झटका लग जाता है अगर आपके साथ भी ऐसा हो रहा है तो घबराने की जरूरत नहीं है। आज के समय में टेक्नोलॉजी की मदद से इस समस्या का आसान समाधान मौजूद है। सही आदतें अपनाकर और स्मार्ट डिवाइस का इस्तेमाल करके आप सर्दियों में भी बिजली के खर्च को काफी हद तक कम कर सकते हैं। और पढें: Geyser Buying Tips: क्या देखें, कौन-सी टैंक की कैपेसिटी चुनें किन बातों का रखें ध्यान, जानिए सब कुछ
आजकल बाजार में स्मार्ट गीजर और स्मार्ट रूम हीटर आसानी से उपलब्ध हैं। इन डिवाइस में Wi-Fi कनेक्टिविटी, ऑटो कट-ऑफ और शेड्यूलिंग जैसे आधुनिक फीचर्स दिए जाते हैं। इन्हें आप अपने मोबाइल फोन से ही कंट्रोल कर सकते हैं। उदाहरण के लिए, आप गीजर को सुबह नहाने के समय से कुछ मिनट पहले ऑन होने के लिए सेट कर सकते हैं और तय समय के बाद यह अपने आप बंद हो जाएगा। इससे गीजर बेवजह चालू नहीं रहेगा और बिजली की बचत होगी। स्मार्ट हीटर में भी ऐसे ही फीचर्स मिलते हैं, जो जरूरत के हिसाब से ही गर्मी देते हैं। और पढें: गीजर खरीदना है और हो रही कन्फ्यूजन? जानें परिवार के हिसाब से कितने लीटर का रहेगा बेस्ट
टेक एक्सपर्ट्स के अनुसार, गीजर और हीटर में थर्मोस्टेट का सही इस्तेमाल करना बेहद जरूरी है। गीजर का परफेक्ट टेंपरेचर 50 से 55 डिग्री सेल्सियस माना जाता है। इससे ज्यादा टेंपरेचर सेट करने पर डिवाइस ज्यादा पावर खपत करता है और बिजली का बिल बढ़ जाता है। इसके अलावा ज्यादा गर्म पानी न सिर्फ बिजली की बर्बादी करता है बल्कि यह स्किन के लिए भी नुकसानदायक हो सकता है। आजकल ज्यादातर गीजर और हीटर में इनबिल्ट थर्मोस्टेट आते हैं, जो तापमान को अपने आप कंट्रोल करते हैं और जरूरत से ज्यादा बिजली खर्च नहीं होने देते।
अगर आप नया गीजर या रूम हीटर खरीदने की सोच रहे हैं तो BEE स्टार रेटिंग पर जरूर ध्यान दें। BEE (ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी) की 5-स्टार रेटिंग वाले डिवाइस ज्यादा एनर्जी एफिशिएंट होते हैं और लंबे समय में बिजली की अच्छी बचत कराते हैं। वहीं अगर आपके पास पुराने इक्विपमेंट्स हैं, तो स्मार्ट प्लग और टाइमर एक सस्ता और असरदार ऑप्शन हो सकता है। स्मार्ट प्लग को आप मोबाइल ऐप या वॉयस असिस्टेंट से कंट्रोल कर सकते हैं और इसमें ऑन-ऑफ का समय भी सेट कर सकते हैं। इस तरह सर्दियों में गीजर और हीटर का सही और स्मार्ट इस्तेमाल करके आप आराम के साथ-साथ बिजली के बिल पर भी कंट्रोल पा सकते हैं।