comscore

WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए भेजें मैसेज, जानिए तरीका

क्या आप जानते हैं कि अब WhatsApp पर किसी का नंबर सेव किए बिना भी मैसेज भेजा जा सकता है? WhatsApp ने 'Click to Chat' फीचर पेश किया है, जिससे आप सिर्फ एक लिंक के जरिए सीधे चैट शुरू कर सकते हैं। क्या आप जानना चाहते हैं इसका तरीका? आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 15, 2025, 09:39 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp ने अब यूजर्स के लिए एक नई सुविधा पेश की है, जिससे आप किसी का नंबर अपने फोन में सेव किए बिना सीधे मैसेज भेज सकते हैं। इसे ‘Click to Chat’ कहा जाता है। इस फीचर की मदद से आप किसी भी WhatsApp नंबर पर सिर्फ एक लिंक के जरिए बातचीत शुरू कर सकते हैं। आप इस लिंक में पहले से ही कोई मैसेज डाल सकते हैं, जो चैट में खुद-ब-खुद दिख जाएगा। यह खासकर उन लोगों के लिए बहुत मददगार है जो सिर्फ एक बार बात करना चाहते हैं या बिजनेस के सवाल-जवाब के लिए नंबर सेव नहीं करना चाहते।

बिना नंबर सेव किए चैट शुरू करने के लिए लिंक कैसे बनाएं?

इस फीचर का इस्तेमाल करना बहुत आसान है। सबसे पहले आपको लिंक बनाने की जरूरत होती है। लिंक का फॉर्मेट होता है, https://wa.me/<number>, जिसमें <number> की जगह उस व्यक्ति का पूरा अंतर्राष्ट्रीय फॉर्मेट में नंबर डालना होता है। लिंक में किसी भी तरह के ब्रैकेट, डैश (-) या जीरो (0) का इस्तेमाल न करें। उदाहरण के लिए, यदि किसी यूज़र का नंबर +1 1234567890 है, तो लिंक बनेगा, https://wa.me/11234567890। इस लिंक पर क्लिक करते ही WhatsApp चैट विंडो खुल जाएगी और आप तुरंत मैसेज भेज सकते हैं।

क्या लिंक में पहले से मैसेज भी जोड़ सकते हैं?

WhatsApp में आप लिंक के साथ पहले से मैसेज भी जोड़ सकते हैं। इसका फॉर्मेट है, https://wa.me/whatsappphonenumber?text=urlencodedtext। यहां ‘whatsappphonenumber’ में पूरा नंबर और ‘urlencodedtext’ में आपका मैसेज URL फॉर्मेट में होगा। उदाहरण के लिए, अगर आप किसी की कार में इंटरेस्टेड हैं तो लिंक बनेगा, https://wa.me/11234567890?text=I’m%20interested%20in%20your%20car%20for%20sale। इसके अलावा अगर आप सिर्फ मैसेज भेजना चाहते हैं बिना नंबर के तो लिंक होगा, https://wa.me/?text=urlencodedtext।

बिजनेस के लिए WhatsApp का ऑफिशियल बटन कैसे इस्तेमाल करें?

बिजनेस और वेबसाइट मालिकों के लिए WhatsApp का ऑफिशियल ‘Chat on WhatsApp’ बटन भी मौजूद है। इसे आप अपनी वेबसाइट, मोबाइल ऐप या लैंडिंग पेज पर डाल सकते हैं। बटन व्हाइट या ग्रीन कलर में आता है और छोटा, मीडियम या बड़ा साइज में इस्तेमाल किया जा सकता है। बटन को यूजर आसानी से देख सकें इसके लिए इसे साफ और स्पष्ट जगह पर रखना जरूरी है। उदाहरण के लिए, वेबसाइट के कॉन्टैक्ट सेक्शन, मोबाइल साइट या थर्ड-पार्टी टेम्पलेट्स में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इस बटन या Click to Chat फीचर के जरिए बिना फोनबुक में नंबर सेव किए ही किसी से भी बातचीत करना आसान और तेज हो गया है।