Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 07, 2025, 06:02 PM (IST)
Room Heater
सर्दियों की शुरुआत हो चुकी है और जल्द ही तापमान इतना गिर जाएगा कि हीटर की ज़रूरत महसूस होने लगेगी। अगर आपके घर में पहले से रूम हीटर है तो अब समय आ गया है कि उसे बाहर निकालकर अच्छे से जांच लें। कई बार लंबे समय तक बंद पड़े हीटर में वायरिंग, प्लग या हीटिंग एलिमेंट खराब हो जाते हैं, जो आग लगने या झटके का खतरा बढ़ा सकते हैं। इसलिए इस्तेमाल से पहले एक बार पूरा निरीक्षण जरूर करें। वहीं अगर आप नया हीटर खरीदने की सोच रहे हैं तो इस्तेमाल से पहले कुछ जरूरी सावधानियों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है।
हीटर चलाते समय अक्सर लोग कमरे को पूरी तरह बंद कर लेते हैं ताकि गर्मी बाहर न जाए, लेकिन यह एक बहुत बड़ी गलती है। जब कमरे में हवा का आवागमन नहीं होता तो ऑक्सीजन की मात्रा धीरे-धीरे कम होने लगती है। इससे सांस लेने में तकलीफ हो सकती है और दम घुटने का भी खतरा बढ़ जाता है। इसलिए हमेशा एक खिड़की या दरवाजा थोड़ा खुला रखें ताकि ताजी हवा अंदर आती रहे। हीटर को हमेशा समतल और मजबूत सतह पर ही रखें ताकि वह गिर न सके। अगर आप उसे ऊंचाई पर रखना चाहते हैं तो किसी मजबूत टेबल का इस्तेमाल करें और कभी भी उसके ऊपर टाइल या पत्थर न रखें क्योंकि यह गर्मी को रोकता है और आग लगने का खतरा बढ़ाता है।
बहुत से लोग ठंड से बचने के लिए हीटर पूरी रात चालू छोड़ देते हैं, लेकिन यह बेहद खतरनाक है। लगातार चालू हीटर से कार्बन मोनोऑक्साइड गैस जमा हो सकती है और ऑक्सीजन की मात्रा घट सकती है। इससे कई बार दम घुटने से मौत तक हो जाती है। कई हादसों में परिवार सोते समय इसी वजह से जान गंवा चुके हैं। इसलिए हीटर को सोने से पहले बंद कर दें। आप चाहें तो सोने से कुछ घंटे पहले कमरे को गर्म कर सकते हैं और फिर हीटर बंद करके आराम से सो सकते हैं।
हीटर एक इलेक्ट्रिक उपकरण है, इसलिए इसे कभी भी पानी के पास न रखें। बाथरूम, सिंक या किसी भी पानी के स्रोत के आसपास हीटर लगाने से बिजली के झटके का खतरा रहता है। साथ ही बच्चों को हीटर के पास जाने से रोकें। छोटे बच्चे अनजाने में हीटर को छू सकते हैं जिससे जलने या झटका लगने का खतरा रहता है। कोशिश करें कि हीटर कमरे के बीचोंबीच रखा जाए ताकि गर्मी बराबर फैले और शरीर से बहुत पास न हो, क्योंकि ज्यादा पास बैठने से त्वचा जल सकती है। सही तरीके से इस्तेमाल किया गया हीटर सर्दियों में राहत देता है लेकिन लापरवाही से किया गया इस्तेमाल बड़े खतरे में बदल सकता है।