comscore

बारिश में भीग गया फोन? सिर्फ 1 क्लिक में निकालें सारा पानी!

बारिश के मौसम में अगर आपका फोन भीग जाए तो घबराने की जरूरत नहीं है। अब सिर्फ 1 क्लिक में आप अपने फोन से पानी बाहर निकाल सकते हैं बिना किसी सर्विस सेंटर जाए। आइए जानते हैं iPhone और Android यूजर्स के लिए आसान ट्रिक और ऐप्स जो बचाएंगे आपका मोबाइल।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 04, 2025, 09:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

बारिश के मौसम में अक्सर ऐसा होता है कि हमारा फोन भीग जाता है या उसमें पानी चला जाता है। खासकर जब हम सफर में हों या बाहर किसी जरूरी काम से निकले हों। ऐसे में सबसे ज्यादा डर इस बात का होता है कि कहीं फोन खराब न हो जाए। लेकिन अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप कुछ आसान ट्रिक और ऐप्स की मदद से अपने फोन के स्पीकर से पानी खुद ही निकाल सकते हैं। ना तो इसके लिए किसी सर्विस सेंटर जाने की जरूरत है और ना ही पैसे खर्च करने की।

iPhone यूजर्स क्या करें

अगर आपके पास iPhone है तो ये खबर आपके लिए बहुत काम की है। Apple ने एक खास फीचर दिया है जिसका नाम है Water Eject. अगर आपके iPhone के स्पीकर में पानी चला गया है, तो ये शॉर्टकट उसे बाहर निकालने में मदद करता है। ये एक खास तरह की आवाज और कंपन (vibration) पैदा करता है जिससे स्पीकर का पानी बाहर आ जाता है। इसे इस्तेमाल करने का तरीका बहुत आसान है…

  • Safari ब्राउजर खोलें और सर्च करें Water Eject Shortcut
  • जो पहला लिंक आए, उस पर क्लिक करें
  • वहां आपको ‘Get Shortcut’ का बटन दिखेगा, उस पर क्लिक करें
  • ये शॉर्टकट आपके Shortcuts ऐप में जुड़ जाएगा
  • अब Shortcuts ऐप खोलें और Water Eject को चलाएं
  • बस कुछ सेकंड में आपका iPhone पानी बाहर निकाल देगा बिना किसी टूल या रिपेयर के।

Android यूजर्स क्या करें

iPhone की तरह Android यूजर्स भी अपने फोन के स्पीकर से पानी निकाल सकते हैं और वो भी बहुत आसान तरीके से। अगर आपके Android फोन में पानी चला गया है, तो आपको बस एक छोटी सी ऐप डाउनलोड करनी है।

  • Google Play Store खोलें सर्च करें Clear Wave – Water Eject या Speaker Cleaner – Remove Water, Fix Sound
  • कोई भी ऐप फ्री में डाउनलोड करें
  • ऐप खोलें और ‘Start Cleaning’ या ‘Remove Water’ बटन पर टैप करें
  • अब आपका फोन एक तेज आवाज (high-frequency sound) चलाएगा जिससे स्पीकर का पानी बाहर आ जाएगा
  • ये ऐप्स बिल्कुल सेफ हैं और इन्हें यूज़ करना बहुत आसान है।

भीगने के बाद क्या न करें और कैसे रखें फोन सुरक्षित

अगर फोन में पानी चला गया हो तो सबसे पहली सलाह है कि आप उसे जोर से हिलाएं नहीं और चार्जिंग पर बिल्कुल न लगाएं। कोशिश करें कि फोन को सूखे कपड़े से साफ करके तुरंत इन ट्रिक्स या ऐप्स का इस्तेमाल करें। इसके अलावा आप वाटरप्रूफ केस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, खासकर बारिश या नमी वाले मौसम में बाहर निकलते समय। इससे फोन को भीगने से बचाया जा सकता है। यह तरीका आपके कीमती डिवाइस को पानी से होने वाले नुकसान से बचा सकता है और बार-बार सर्विस सेंटर के चक्कर लगाने से भी राहत दिला सकता है। अब बारिश में फोन भीगना कोई चिंता की बात नहीं है। iPhone और Android दोनों यूजर्स कुछ आसान ट्रिक और ऐप्स का इस्तेमाल कर फोन को घर बैठे ही ठीक कर सकते हैं।