comscore

Ration Card धारकों के लिए e-KYC हुई अनिवार्य, मोबाइल से घर बैठे ऐसे करें, जानें पूरा प्रोसेस

आज सरकार ने राशन कार्ड धारकों के लिए e-KYC अनिवार्य कर दी है। इसका मकसद फर्जी कार्ड रोकना और सही लोगों तक राशन पहुंचाना है। अब यह प्रक्रिया मोबाइल से घर बैठे आसान तरीके से पूरी की जा सकती है। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jan 05, 2026, 12:52 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

केंद्र सरकार ने National Food Security Act (NFSA) के तहत मिलने वाले राशन को लेकर एक बड़ा और अहम फैसला लिया है। अब देशभर के सभी राशन कार्ड धारकों के लिए e-KYC कराना अनिवार्य कर दिया गया है। सरकार का मकसद साफ है, फर्जी और डुप्लीकेट राशन कार्ड पर रोक लगाना और यह सुनिश्चित करना कि सस्ता या मुफ्त राशन सिर्फ उन्हीं लोगों तक पहुंचे, जो इसके असली हकदार हैं। सरकार का कहना है कि e-KYC से सिस्टम ज्यादा बेहतर होगा और जरूरतमंद परिवारों को समय पर राशन मिल पाएगा। नए नियमों के अनुसार अब हर राशन कार्ड धारक को हर 5 साल में एक बार e-KYC करानी होगी।

5 साल में एक बार e-KYC कराना क्यों जरूरी है और नहीं कराने पर क्या होगा?

सरकार ने बताया है कि कई लोगों ने आखिरी बार साल 2013 या उससे पहले राशन कार्ड से जुड़े KYC प्रोसेस पूरे किए थे। ऐसे में लंबे समय से डेटा अपडेट न होने के कारण सिस्टम में गड़बड़ियां सामने आ रही थीं। इन्हीं समस्याओं को खत्म करने के लिए e-KYC को जरूरी बनाया गया है अगर कोई व्यक्ति तय समय में e-KYC नहीं कराता है तो उसका राशन कार्ड अस्थायी रूप से Inactive भी हो सकता है और राशन मिलने में दिक्कत आ सकती है हालांकि राहत की बात यह है कि सरकार ने इस प्रक्रिया को बेहद आसान बना दिया है ताकि लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर न लगाने पड़ें।

मोबाइल से घर बैठे राशन कार्ड की e-KYC कैसे करें?

अब राशन कार्ड की e-KYC घर बैठे स्मार्टफोन से भी की जा सकती है। इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में Mera KYC और Aadhaar FaceRD App डाउनलोड करना होगा। App खोलने के बाद अपनी लोकेशन सेट करें और फिर आधार नंबर डालें। कैप्चा भरने के बाद आपके मोबाइल पर OTP आएगा, जिससे वेरिफिकेशन करना होगा। इसके बाद स्क्रीन पर आधार से जुड़ी जानकारी दिखेगी, यहां आपको Face e-KYC का ऑप्शन चुनना है। फोन का कैमरा ऑन होगा, सामने देखकर अपनी फोटो क्लिक करनी होगी। फोटो सही होने पर सबमिट करते ही e-KYC प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

e-KYC का स्टेटस कैसे चेक करें और ऑफलाइन e-KYC कहां करवा सकते हैं?

अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपकी e-KYC पूरी हुई है या नहीं तो इसके लिए भी Mera KYC App का इस्तेमाल किया जा सकता है। ऐप में आधार नंबर और OTP डालने के बाद स्क्रीन पर स्टेटस दिख जाएगा, अगर ‘Status: Y’ लिखा है, तो आपकी e-KYC पूरी हो चुकी है, जबकि ‘Status: N’ का मतलब है कि प्रक्रिया अभी बाकी है। वहीं जिन लोगों को मोबाइल या ऐप से e-KYC करने में परेशानी हो रही है, वे ऑफलाइन तरीका भी अपना सकते हैं। इसके लिए नजदीकी राशन दुकान (FPS) या कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर आधार कार्ड और राशन कार्ड दिखाना होगा। वहां मौजूद कर्मचारी आपकी e-KYC प्रक्रिया पूरी कर देंगे। सरकार ने सभी राशन कार्ड धारकों से अपील की है कि समय रहते e-KYC जरूर करवा लें, ताकि राशन मिलने में कोई रुकावट न आए।