comscore

PM Modi ने AI टूल Bhashini के जरिए की तमिल लोगों से बात, जानें क्या है यह और कैसे करें यूज

PM Modi ने हाल में तमिल लोगों के साथ AI टूल Bhashini के जरिए सीधी बातचीत की। वाराणसी में भाषाण के दौरान पहली बार AI टूल का यूज किया गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Dec 18, 2023, 10:52 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • PM Modi द्नारा दिए गए भाषण में AI ट्रांसलेशन टूल Bhashini का यूज किया गया है।
  • इस टूल को पिछले साल डिजिटल इंडिया वीक में पेश किया गया है।
  • Bhashini कुल 22 भाषाओं में ट्रांसलेशन कर सकता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

PM Narendra Modi ने हालिया भाषण में Artificial Intelligence टूल Bhashini का यूज किया गया है। रिववार यानी 17 दिसंबर, 2023 को काशी में भाषणा देते समय पहली बार AI टेक्नोलॉजी का यूज किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने सभा में तमिल जनता से Bhashini के जरिए सीधी बातचीत की है। मोदी इस समय अपने संसदीय निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर हैं। उन्होंने पहले दिन काशी-तमिल संगमन कार्यक्रम की शुरुआत की। भाषाण की शुरुआत करते ही प्रधानमंत्री ने तमिल जनता को ईयरफोन लगाने के लिए कहा। एआई टूल ‘Bhashini’ का यूज उन दर्शकों के लिए किया गया था, जो तमिल समझते थे। आइये, इस टूल के बारे में डिटेल में जानते हैं। साथ ही, इसे यूज करने का प्रोसेस भी जानते हैं। news और पढें: IMC 2025: PM Modi ने लॉन्च किया Mumbai One App, मेट्रो, बस और ट्रेन का टिकट अब सिर्फ एक क्लिक में

Bhashini क्या है?

गांधीनगर (गुजरात) में डिजिटल इंडिया वीक 2022 में पीएम ने AI और नेचुरल लैंग्वेज प्रोसेसिंग (एनएलपी) पर बेस्ड टूल Bhashini को लॉन्च किया था। इसे अलग-अलग भाषाओं को समझने वालों के बीच बातचीत में बाधा को दूर करने के उद्देश्य से लाया गया है। यह एआई-इनेबल ट्रांसलेशन टूल 22 भाषाओं को ट्रांसलेट कर सकता है। news और पढें: BSNL 4G Launched: PM Modi ने भारत में लॉन्च की स्वदेशी 4जी सर्विस, यूजर्स को मिलेगी बेहतर नेटवर्क कवरेज

क्या है इसका उद्देश्य?

आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, इसका उद्देश्य “सरकार, उद्योग, शिक्षा, रिसर्च ग्रुप और स्टार्ट-अप के एक बड़े नेटवर्क को एकजुट और संरेखित करने के लिए एक ऑर्केस्ट्रेटर के रूप में कार्य करना है। भाषिनी का उद्देश्य सभी भारतीयों को अपनी भाषा में इंटरनेट और डिजिटल सेवाओं तक आसान पहुंच देना और भारतीय भाषाओं में कंटेट को बढ़ाना है। news और पढें: PM Modi ने 'Mann Ki Baat' में SACHET App का किया जिक्र, जानें ऐप की खासियत

यह प्लेटफॉर्म एंड्रॉयड और iOS यूजर्स के लिए उपलब्ध है। इसमें भाषादाम नाम की भी सुविधा है, जिसके जरिए यूजर भी सिस्टम में अपना योगदान कर सकते हैं।

कैसे करें इस AI टूल का यूज?

  • इस AI टूल का यूज करने के लिए National Language Translation Mission की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं। या आप यहां क्लिक भी कर सकते हैं।
  • अब होम स्क्रीन पर आपको Anuvaad ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  • फिर राइट साइड में आ रहे ऑप्शन से मेल या फीमेल वॉयस और भाषा सिलेक्ट कर लें।
  • आपके पास टेक्स्ट लिखने के लिए 500 कैरेक्टर की लिमिट होगी।
  • टेक्स्ट लिखने के बाद स्क्रॉल डाउन करके नीचे आएं और उस भाषा को चुनें, जिसमें अनुवाद करना चाहते हैं।
  • फिर Translate बटन पर क्लिक कर दें।

एक ‘जनरेट ऑडियो’ बटन दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा। यह सोर्स और अनुवादित भाषा दोनों में ऑडियो आउटपुट करेगा। इस बटन पर क्लिक करने के बाद आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं या सुन सकते हैं।