comscore

PM Kisan Yojana: 21वीं किस्त आज होगी जारी, खाते में आएंगे 2000 रुपए, घर बैठे ऐसे करें मिनटों में स्टेटस चेक

क्या आप भी इंतजार कर रहे हैं PM Kisan Yojana की 21वीं किस्त का? आज सरकार किसानों के खाते में सीधे ₹2000 भेज रही है। किस तरह आएगी किस्त, कितने बजे मिलेगी और स्टेटस घर बैठे कैसे चेक करेंगे? आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 19, 2025, 12:14 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे करोड़ों किसानों के लिए बड़ी खबर है। केंद्र सरकार आज 19 नवंबर को ₹2000 की अगली किस्त किसानों के खातों में भेज रही है। यह जानकारी आधिकारिक वेबसाइट पर दी गई है, जिसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के कोयंबटूर में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 21वीं किस्त जारी करेंगे। इस बार लगभग ₹18,000 करोड़ की बड़ी राशि सीधे DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से किसानों को मिलेगी। अब तक सरकार 20 किस्तों में 3.70 लाख करोड़ रुपये देशभर के 11 करोड़ से ज्यादा किसान परिवारों को दे चुकी है, जिससे किसानों की आर्थिक सहायता लगातार जारी है। news और पढें: दिवाली से पहले आ सकती है PM Kisan की 21वीं किस्त, ऐसे चेक करें मिनटों में ऑनलाइन स्टेटस, अगर ये नहीं किया तो गया पैसा

21वीं किस्त किस समय आएगी और eKYC क्यों जरूरी है?

सरकार की ओर से जारी सूचना के अनुसार, 9 करोड़ से अधिक किसानों को आज दोपहर 1 बजे तक किस्त मिल जाएगी। जबकि इसका लाइव प्रसारण 1:30 बजे किया जाएगा। योजना का फायदा पाने के लिए किसानों के लिए eKYC कराना जरूरी है। यह प्रक्रिया PM Kisan पोर्टल पर मोबाइल OTP के जरिए, CSC केंद्रों पर बायोमेट्रिक से या PM Kisan मोबाइल ऐप से फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए पूरी की जा सकती है। किसानों के बैंक खाते, आधार और जमीन का रिकॉर्ड पोर्टल पर सही तरह से लिंक होना भी जरूरी है, तभी किस्त उनके खाते में पहुंचती है।

PM Kisan स्टेटस और बेनिफिशियरी लिस्ट कैसे चेक करें?

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपकी 21वीं किस्त का स्टेटस क्या है तो इसके लिए pmkisan.gov.in पर जाकर ‘Farmer’s Corner’ में ‘Know Your Status’ ऑप्शन चुनें। इसके बाद रजिस्ट्रेशन नंबर और कैप्चा भरें, फिर आपके मोबाइल पर आने वाले OTP को दर्ज करके स्टेटस देख सकते हैं। इसके अलावा अगर आप अपने गांव की बेनिफिशियरी लिस्ट देखना चाहते हैं तो वेबसाइट पर ‘Beneficiary List’ पर क्लिक करें और राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव का नाम भरकर रिपोर्ट प्राप्त करें। यहां आपको यह पता चल जाएगा कि आपके गांव में किन-किन किसानों को किस्त जारी की गई है।

स्टेटस पेंडिंग दिखे तो क्या करें?

अगर किसी किसान के सामने ‘पेंडिंग’ या ‘रिजेक्टेड’ स्टेटस आ रहा है तो इसका मतलब है कि उनकी कुछ जरूरी जानकारी अधूरी है। इसमें आधार कार्ड लिंक न होना, बैंक अकाउंट में गलती, PAN वेरिफिकेशन की समस्या या जमीन विवरण अपडेट न होने जैसी वजहें शामिल हो सकती हैं। ऐसे किसान अपने नजदीकी CSC केंद्र जाकर या PM Kisan पोर्टल पर लॉगइन करके इन समस्याओं को तुरंत ठीक कर सकते हैं। सरकार की ओर से साफ कहा गया है कि केवल वही किसान योजना का फायदा उठाएंगे जिनकी सभी जानकारी सही तरीके से पोर्टल पर अपडेट और वेरीफाइड होगी। इसलिए पेंडिंग दिखते ही दस्तावेजों को सुधारना जरूरी है, ताकि अगली किस्त भी समय पर खाते में पहुंच सके।