comscore

दिवाली से पहले आ सकती है PM Kisan की 21वीं किस्त, ऐसे चेक करें मिनटों में ऑनलाइन स्टेटस, अगर ये नहीं किया तो गया पैसा

क्या दिवाली से पहले किसानों के खाते में आ सकता है 2000 रुपये का तोहफा? देशभर के करोड़ों किसान पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 21वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। सरकार जल्द यह किस्त जारी कर सकती है। आइए जानते हैं जानें कैसे चेक करें अपडेट और स्टेटस...

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 13, 2025, 08:51 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

देशभर के करोड़ों किसान इस समय प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) की 21वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं। हर साल सरकार किसानों के खाते में ₹2000 की किस्त तीन बार भेजती है। इस बार भी किसानों की निगाहें अपने बैंक अकाउंट पर टिकी हैं। हालांकि अब तक केंद्र सरकार ने केवल चार राज्यों जम्मू-कश्मीर, पंजाब, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के किसानों के खातों में यह किस्त ट्रांसफर की है। दरअसल, इन राज्यों में हाल ही में बाढ़, भूस्खलन और भारी बारिश के कारण फसलों को काफी नुकसान हुआ था। इसी वजह से राहत के तौर पर इन किसानों को बाकी राज्यों से पहले पैसा भेजा गया है।

पीएम मोदी ने किसानों के लिए कौन-कौन सी नई योजनाएं शुरू कीं?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कृषि क्षेत्र के विकास के लिए कई नई योजनाओं की घोषणा की है। 11 अक्टूबर 2025 को पीएम मोदी ने 42 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा की योजनाओं और परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया। इनमें प्रधानमंत्री धन-धान्य कृषि योजना और प्रधानमंत्री मिशन दलहन आत्मनिर्भरता योजना शामिल हैं। इन योजनाओं की कुल लागत लगभग ₹35,440 करोड़ बताई जा रही है। सरकार का लक्ष्य इन योजनाओं के जरिए कृषि उत्पादन बढ़ाना और किसानों की आय को दोगुना करना है। इससे यह उम्मीद भी बढ़ गई है कि सरकार दिवाली से पहले किसानों को 21वीं किस्त का तोहफा दे सकती है।

अगर ये गलती की है तो किस्त का पैसा नहीं मिलेगा

पिछले सालों के रिकॉर्ड देखें तो 2023 में 15 नवंबर को और 2024 में 5 अक्टूबर को किस्त जारी की गई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि इस बार दिवाली से पहले यानी 20 अक्टूबर 2025 तक केंद्र सरकार बाकी किसानों के खातों में भी यह राशि ट्रांसफर कर सकती है। हालांकि सरकार की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की गई है। इस बीच किसानों को सलाह दी गई है कि वे यह सुनिश्चित करें कि उनका e-KYC पूरा हो चुका है, आधार नंबर बैंक खाते से लिंक है और बैंक की जानकारी (IFSC कोड, अकाउंट नंबर) सही हैं। अगर इनमें कोई गलती है या अकाउंट बंद है तो किसान को किस्त का पैसा नहीं मिलेगा।

पीएम किसान योजना का स्टेटस और लाभार्थी लिस्ट कैसे चेक करें?

अगर आप जानना चाहते हैं कि आपका नाम लाभार्थी लिस्ट में है या नहीं तो आप pmkisan.gov.in वेबसाइट पर जाकर आसानी से चेक कर सकते हैं। इसके लिए वेबसाइट खोलें और होमपेज पर दिए गए ‘किसान कॉर्नर’ सेक्शन में जाएं। फिर ‘लाभार्थी लिस्ट (Beneficiary List)’ ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपको अपना राज्य, जिला, ब्लॉक और गांव चुनना होगा। अंत में ‘रिपोर्ट प्राप्त करें’ पर क्लिक करें। अगर लिस्ट में आपका नाम दिखाई देता है तो समझ लें कि जल्द ही आपके खाते में ₹2000 की राशि ट्रांसफर हो जाएगी। जो किसान अभी तक e-KYC नहीं कर पाए हैं वे इसे तुरंत पूरा कर लें ताकि दिवाली से पहले आने वाली किस्त का लाभ उठा सकें। केंद्र सरकार जल्द ही किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी दे सकती है। अनुमान है कि 20 अक्टूबर से पहले पीएम किसान योजना की 21वीं किस्त देशभर में जारी कर दी जाएगी। जो किसान अभी तक e-KYC या बैंक लिंकिंग पूरी नहीं कर पाए हैं वे तुरंत इसे ठीक करें ताकि इस बार की किस्त आपके खाते में बिना किसी परेशानी के पहुंच सके।