comscore
News

भारत में बढ़ते जा रहे फोन कॉल स्कैम, बचने के लिए ध्यान रखें ये बातें

हाल में सामने आए एक सर्वे के रिजल्ट से पता चला है कि भारत में फोन कॉल स्कैम का खतरा बढ़ता जा रहा है। भारतीय फेक और रियल कॉल में अंतर नहीं पहचान पा रहे हैं।

Highlights

  • भारत में 69 प्रतिशत लोग फेक और रियल कॉल को पहचना नहीं पा रहे हैं।
  • भारत समेत सात देशों के लोगों के साथ सर्वे किया गया है।
  • लोगों को इससे बचने के लिए अपने कॉलर की पहचान करने के साथ-साथ कई बातों का ध्यान रखना होगा।
Phone Call Scam


भारत में आए दिन फोन कॉल के जरिए लोगों के साथ धोखाधड़ी होती रहती है। कभी फोन करके उनको डेबिट कार्ड पिन बताने को कहा जाता है। तो कभी किसी गलत लिंक पर क्लिक करते ही उनका बैंक अकाउंट खाली हो जाता है। स्कैमर समय के साथ-साथ और भी स्मार्ट होते जा रहे हैं और लोगों को अपना शिकार बनाने के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी का यूज कर रहे हैं। वे एडवांस टेक्नोलॉजी के जरिए ऐसे कॉल करते हैं, जो फर्जी नहीं लगते। Also Read - 108MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, 8GB RAM वाले Realme 10 Pro 5G पर धांसू ऑफर, 2250 रुपये बचाने का शानदार मौका

एक लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, कई भारतीयों ने बताया है कि वे रियल और AI जेनरेटेड फेक वॉयस कॉल के बीच अंतर नहीं कर पाते और धोखाधड़ी का शिकार हो जाते हैं। आज हम आपको इस तरह के फ्रॉड कॉल से बचने के लिए कुछ टिप्स देने वाले हैं, जो आपके बैंक अकाउंट को खाली होने से बचाएंगे। आइये, जानते हैं। Also Read - Google डिलीट करने जा रहा है Gmail अकाउंट और फोटोज, जानें वजह और डेट

भारत में लोग नहीं पहचान पा रहे फेक कॉल

आपकी जानकारी के लिए बात दें कि हाल में McAfee ने 7,054 लोगों के साथ एक The Artificial Imposter नाम का सर्वे किया है। यह सर्वे भारत समेत सात देशों में किया गया था। इस सर्वे में बताया गया कि 67 प्रतिशत भारतीय रियल व्यक्ति की आवाज और AI द्वारा बनाई गई आवाज में फर्क नहीं समझ पा रहे हैं। Also Read - WhatsApp के एंड्रॉयड यूजर्स को मिलेगा iOS वाला फील, ऐप में हो रहा यह बदलाव

इस तरह के स्कैम काफी मंहगे पड़ सकते हैं। अपने पैसे खोने वाले 48 प्रतिशत भारतीयों का कहना है कि उन्हें 50,000 रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है।

इस कारण लोगों को हमेशा ऐसे कॉल से सावधान रहना चाहिए। अगर आपको भी हर समय यह चिंता सताती है कि इन कॉल से कैसे बचा जाए तो नीचे दिए गए टिप्स को पढ़ें। यह आपके काफी कम आ सकती हैं।

बचने के लिए हमेशा याद रखें ये बातें

  • बैंक के साइड से आने वाले किसी भी फोन कॉल पर अपने अकाउंट की डिटेल और डेबिट कार्ड के पिन जैसी जानकारियां शेयर न करें।
  • किसी भी अननॉन कॉल पर अपने फोन का रिमोट एक्सेस न दें। यह आपके पर्नसल डेटा तक पहुंचकर आपका बैंक अकाउंट खाली कर सकते हैं।
  • कॉल आने पर सबसे पहले अपने कॉलर को पहचानें। उनसे ऐसे सवाल करें, जिनके आसंर से आप समझ पाएं कि वह फेक कॉल है या रियल।
  • फोन पर अननॉन नंबर से आने वाले मैसेज में कई लिंक दी जाती हैं। आपसे कहा जाता है कि उन पर क्लिक करने पर आपको रिवॉर्ड मिलेंगे। हालांकि, ऐसा नहीं होता है। इस कारण ऐसी लिंक पर कभी क्लिक नहीं करें।
  • कई बार आपके फोन पर ऐसे कॉल भी आते हैं, जो आपको OTP शेयर करने के लिए कहते हैं। गलती से भी किसी के साथ अपने फोन पर आए OTP को शेयर न करें।
  • इन बातों का ध्यान रखकर आप फोन कॉल के जरिए होने वाली धोखाधड़ी से बच सकते हैं।
  • Published Date: May 3, 2023 5:27 PM IST

दुनियाभर की लेटेस्ट tech news और reviews के साथ best recharge, पॉप्युलर मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव offers के लिए हमें फेसबुक, ट्विटर पर फॉलो करें। Also follow us on  Facebook Messenger for latest updates.