comscore

31 दिसंबर से पहले PAN-Aadhaar लिंक न किया तो पैन होगा इनएक्टिव, इस आसान तरीके से अभी करें ये काम

क्या आप जानते हैं कि 31 दिसंबर 2025 से पहले PAN को Aadhaar से लिंक करना जरूरी है? अगर आपने लिंक नहीं किया तो आपका PAN इनएक्टिव हो जाएगा। आइए जानते हैं इसे जल्दी और आसानी से कैसे लिंक किया जा सकता है...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 14, 2025, 05:36 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
सरकार ने पैन कार्ड को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है और अब इसकी अंतिम तिथि भी तय कर दी गई है। Central Board of Direct Taxes (CBDT) ने अप्रैल 2025 में एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया था कि अगर तय समय सीमा तक PAN को Aadhaar से लिंक नहीं किया गया तो पैन कार्ड अपने-आप इनएक्टिव हो जाएगा। सरकार ने इसके लिए 31 दिसंबर 2025 तक का समय दिया है। पैन कार्ड लगभग हर वित्तीय प्रक्रिया में यूज होता है, इसलिए इसे एक्टिव रखना बेहद जरूरी है। आयकर विभाग ने यूजर्स को सलाह दी है कि समय सीमा नजदीक आने से पहले जल्द से जल्द अपना PAN अपने आधार कार्ड से लिंक कर लें।

PAN इनएक्टिव होने से क्या-क्या मुश्किलें आएंगी?

अगर निर्धारित समय तक पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं किया गया तो आपकी फाइनेंशियल लाइफ लगभग ठप हो सकती है। इनएक्टिव PAN कार्ड के कारण आप बैंक या डीमैट अकाउंट नहीं खोल पाएंगे और न ही शेयर मार्केट में ट्रेडिंग या म्यूचुअल फंड में निवेश कर पाएंगे। इसके अलावा ₹50,000 से अधिक की कैश डिपॉजिट, फिक्स्ड डिपॉजिट, लोन लेना, क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना और प्रॉपर्टी खरीदना भी मुश्किल हो जाएगा। सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने, सब्सिडी पाने या टैक्स रिटर्न फाइल करने में भी दिक्कतें आएंगी। अधिकारियों के अनुसार, समय सीमा निकलने के बाद आपका पैन कार्ड पूरी तरह निष्क्रिय माना जाएगा, जिससे आपकी वित्तीय एक्टिविटीज पर सीधा असर पड़ेगा।

PAN लिंक करने की प्रक्रिया कितनी आसान है?

आयकर विभाग ने PAN को Aadhaar से लिंक करने की प्रक्रिया बेहद आसान बना दी है ताकि यूजर्स को किसी तरह की परेशानी न हो। अब कोई भी व्यक्ति अपने मोबाइल नंबर पर आने वाले OTP की मदद से घर बैठे यह प्रक्रिया पूरी कर सकता है। विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर लिंकिंग का ऑप्शन होमपेज पर ही मौजूद है। लिंकिंग की प्रक्रिया तेज और सरल है, जिसे पूरा करने में मुश्किल से एक-दो मिनट लगते हैं। विभाग का कहना है कि करोड़ों यूजर्स ने पहले ही इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया है, जबकि लाखों अब भी लिंकिंग का इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में अंतिम तारीख के करीब आते ही वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ सकता है।

PAN को आधार से लिंक कैसे करें?

अगर आप अभी तक अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक नहीं कर पाए हैं, तो इसके लिए कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करने होंगे। सबसे पहले आयकर विभाग की ई-फाइलिंग वेबसाइट incometax.gov.in पर जाएं। यहां होमपेज पर Link Aadhaar ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद अपना PAN नंबर और Aadhaar नंबर दर्ज करें और Validate पर क्लिक करें। अगर आपका PAN अभी तक लिंक नहीं है तो यह आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालने के लिए कहेगा। मोबाइल पर आए OTP को दर्ज करें और Submit बटन पर क्लिक करें। कुछ ही सेकंड में स्क्रीन पर लिंकिंग सफल होने का कन्फर्मेशन मैसेज दिखाई देगा। इस प्रक्रिया को समय रहते पूरा कर आप अपनी सभी वित्तीय एक्टिविटीज को सुरक्षित रख सकते हैं।