
NEET PG Result 2024: परिक्षार्थियों की इंतजार की घड़ी खत्म हो गई है। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (NBEMS) ने नीट पीजी 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। साथ ही, कटऑफ मार्क्स भी रिलीज किए हैं। अगर आपने भी यह परीक्षा दी है और रिजल्ट देखना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम आने वाली है। हम आपको यहां नीट पीजी 2024 स्कोर कार्ड देखने पूरा तरीका विस्तार से बताएंगे। चलिए जानते हैं…
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नीट पीजी 2024 की परीक्षा देने वाले छात्र अपने रिजल्ट को 30 अगस्त 2024 तक डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वहीं, NBEMS ने नतीजे घोषित करने के साथ कहा कि सभी सवालों की जांच विशेषज्ञों द्वारा की गई है। कोई भी प्रश्न गलत नहीं है।
यदि फिर भी किसी छात्र को परिणाम से समस्या हो तो वह हमें 011-45593000 पर संपर्क कर सकता है। साथ ही, यह भी कहा कि किसी भी रिजल्ट की पुनर्मूल्यांकन, रीचेकिंग या फिर दोबारा गिनती नहीं की जाएगी।
ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, कटऑफ जनरल या EWS श्रेणी के लिए 50 पर्सेंटाइल और UR दिव्यांग के लिए 45वां पर्सेंटाइल तय की गई है। वहीं, SC/ST/OBC उम्मीदवारों के लिए कटऑफ को 40 पर्सेंटाइल सेट किया गया है।
आखिर में बताते चलें कि नीट पीजी (Neet PG Exam) की परीक्षा देशभर में 170 शहरों के परीक्षा केंद्रों में की गई, जिसमें 2 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों शामिल हुए। इस दौरान तकनीकी समस्या आने के कारण परीक्षा में देरी भी हुई।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language