comscore

Work From Home के लिए लैपटॉप खरीदते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, नहीं होगा नुकसान

Laptop Buying Tips: अगर आप वर्क फ्रॉम होम के लिए लैपटॉप खरीदने जा रहे हैं, तो यहां बताई गई बातों को दिमाग में रखें। इससे आपको बेहतर लैपटॉप का चुनने में आसानी होगी।

Published By: Ajay Verma | Published: Dec 04, 2025, 03:56 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Laptop Buying Tips: तकनीक के इस दौर में वर्क फ्रॉम होम चलन बहुत अधिक बढ़ गया है। अब ज्यादातर कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से ऑफिस का कार्य करने की अनुमति दे दी है। इसके लिए अच्छे इंटरनेट कनेक्शन के साथ अच्छे लैपटॉप की जरूरत पड़ती है। अगर आप भी घर से काम करते हैं और नया लैपटॉप खरीदने जा रहे हैं, तो रुक जाए। हम आपको यहां काम के टिप्स देने जा रहे हैं, जिनका ध्यान आपको लैपटॉप खरीदते वक्त रखना है। इनसे आपको सही लैपटॉप लेने में मदद मिलेगी और आपका काम भी प्रभावित नहीं होगा।

बजट

लैपटॉप खरीदने से पहले अपने कार्य के हिसाब से बजट तय करें। यदि आपका काम राइटिंग का है, तो आप 30 से 40 हजार के अंदर आने वाले लैपटॉप को अपने लिए चुन सकते हैं। वहीं, आप कोडिंग, ग्राफिक्स मेकिंग या फिर वीडियो एडिटिंग करते हैं, तो आपके लिए प्रीमियम रेंज वाला लैपटॉप बेस्ट रहेगा। इसमें आपको हैवी रैम, प्रोसेसर और स्टोरेज जैसे फीचर्स मिलेंगे।

रैम और स्टोरेज

16 जीबी रैम वाले लैपटॉप को प्राथमिकता दें। इससे आप लैपटॉप पर मल्टी-टास्किंग करने के साथ एक विंडो से दूसरी विंडो पर आसानी से मूव कर पाएंगे। इससे डिवाइस में हैंग की समस्या नहीं आएगी और समय रहते काम भी पूरा हो जाएगा।

स्क्रीन

स्क्रीन अहम फीचर्स में से एक है। हम में से ज्यादातर लोग जल्दीबाजी में जरूरत से बड़ी या फिर छोटी स्क्रीन वाला लैपटॉप खरीद लेते हैं और बाद में पछताते हैं। ऐसी गलती न करें। 13 से 14 इंच स्क्रीन वाला लैपटॉप चुनें, जिसका रेजलूशन हाई हो। इससे आपको डिस्प्ले में हर चीज साफ दिखाई देगी।

बैटरी

घर से काम करते वक्त लैपटॉप की बैटरी अहम रोल अदा करती है। यदि यह जल्दी डाउन हो जाए, तो कार्य प्रभावित हो जाता है। इसलिए लैपटॉप खरीदते वक्त उसकी बैटरी व बैटरी बैकअप पर जरूर ध्यान दें। ऐसा लैपटॉप चुनें, जिसकी बैटरी 8 घंटे तक चलें। इससे आप बिना रुके लंबे समय तक घर से काम कर पाएंगे।