Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 15, 2025, 07:51 PM (IST)
laptop battery tips
आजकल Laptop हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन गया है। ऑफिस का काम हो या ऑनलाइन क्लास, गेमिंग या वीडियो कॉल, हर काम में लैपटॉप की जरूरत होती है, लेकिन कई बार देखा गया है कि लैपटॉप की बैटरी जल्दी खत्म हो जाती है। अगर आपके लैपटॉप का बैकअप कम हो गया है तो इसे ठीक करना मुश्किल नहीं है। कुछ आसान ट्रिक्स अपनाकर आप अपनी लैपटॉप की बैटरी की लाइफ बढ़ा सकते हैं और एक बार चार्ज करने पर कई घंटे आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।
लैपटॉप की बैटरी जल्दी खत्म होने का एक बड़ा कारण बैकग्राउंड ऐप्स हैं। कई बार हम कई ऐप्स को चालू ही छोड़ देते हैं, जो लगातार बैटरी खाते करते रहते हैं। इसे बंद करने के लिए सबसे पहले टास्क बार पर राइट क्लिक करें और टास्क मैनेजर खोलें। अब उन ऐप्स पर राइट क्लिक करके “एंड टास्क” करें, जिन्हें आप बंद करना चाहते हैं। इसके अलावा स्टार्टअप ऐप्स भी बैटरी को जल्दी खत्म करते हैं और सिस्टम के बूट टाइम को बढ़ाते हैं। इसे डिसेबल करने के लिए टास्क मैनेजर में जाएं, स्टार्टअप ऐप्स चुनें और राइट क्लिक करके “Disable” कर दें।
लैपटॉप की डिस्प्ले ब्राइटनेस ज्यादा होने से भी बैटरी तेजी से खत्म होती है। इसे कंट्रोल करने के लिए Windows + A दबाकर एक्शन सेंटर खोलें और ब्राइटनेस स्लाइडर को कम करें। इसके अलावा अगर जरूरत न हो तो ब्लूटूथ और Wi-Fi को बंद कर दें। ये फीचर्स लगातार बैटरी खाते रहते हैं।
अगर आपका लैपटॉप अचानक से बैटरी कम दिखा रहा है और आसपास चार्जिंग की सुविधा न हो, तो बैटरी सेवर मोड ऑन करना बहुत जरूरी है। यह फीचर बैटरी की खपत को कम करता है और लैपटॉप को लंबे समय तक चलाने में मदद करता है। इसे भी एक्शन सेंटर से आसानी से ऑन किया जा सकता है। इन आसान तरीकों को अपनाकर आप लैपटॉप की बैटरी की लाइफ बढ़ा सकते हैं और अपने काम में बिना रुकावट के लैपटॉप का इस्तेमाल कर सकते हैं।