
Janmashtami 2023: भारत के कई हिस्सों में आज 6 सितंबर को ‘जन्माष्टमी’ का त्यौहार मनाया जा रहा है, वहीं कई जगहों पर यह 7 सिंतबर को मनाया जाएगा। डिजिटल युग में हर त्यौहार की शुरुआत Whatsapp बधाई मैसेजों के साथ होती है। आप व्हाट्सऐप के जरिए लेटेस्ट जन्माष्टमी स्टिकर भेजकर भी अपने दोस्तों और परिवारवालों को त्यौहार की शुभकामनाएं दे सकते हैं। इस आर्टिकल में जानें व्हाट्सऐप पर जन्माष्टमी के लेटेस्ट स्टिकर्स डाउनलोड (How to download janmashtami stickers) करने का आसान तरीका।
Whatsapp पर भगवान श्रीकृष्ण के जन्म से लेकर उनकी अठखेलियों वाले कई खूबसूरत स्टिकर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध हैं। हालांकि, अगर आप अपने व्हाट्सऐप स्टिकर्स सेक्शन में जाएंगे, तो यहां कुछ चुनिंदा स्टिकर के पैक्स ही देखने को मिलेंगे। हालांकि, आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके लेटेस्ट जन्माष्टमी स्टिकर्स (Janmashtami Whatsapp Stickers) डाउनलोड कर सकते हैं। जानें पूरा प्रोसेस।
पहला स्टेप- सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Whatsapp ऐप ओपन करें।
दूसरा स्टेप- इसके बाद उस चैट व ग्रुप को ओपन करें, जिन्हें आप जन्माष्टमी स्टिकर्स भेजना चाह रहे हैं।
तीसरा स्टेप- अब आपको टेक्स्ट बार के किनारे पर ‘Smiley’ आइकन दिखाई देगा।
चौथा स्टेप- यहां आपको इमोजी, GIFs और Stickers का ऑप्शन दिखाई देगा।
पांचवा स्टेप- यदि आपने कभी अपने व्हाट्सऐप में जन्माष्टमी स्टिकर पैक डाउनलोड किया होगा, तो यहां आपको वो सभी स्टिकर्स दिखाई देंगे।
छठा स्टेप- मौजूदा स्टिकर्स पर क्लिक करके इन्हें आप अपने दोस्तों व परिवारवालों के साथ शेयर कर सकते हैं।
सातवां स्टेप- यदि आपके पास पुराना पैक मौजूद नहीं है, तो + आइकन पर क्लिक करें।
आठवां स्टेप- अब आपको स्टिकर्स पैक लिस्ट को स्क्रोल करना है। यहां बॉटम में ‘Get more stickers’ का ऑप्शन दिखाई देगा।
नौवा स्टेप- अब आप प्ले स्टोर पर रिडायरेक्टर हो जाएंगे, जहां आप ‘WhatsApp stickers for Janmashtami’ टाइप करके सर्च करें।
दसवां स्टेप- अब पसंदीदा स्टिकर पैक को डाउनलोड कर लें, जिसके बाद वह सेट आपको अपने व्हाट्सऐप स्टिकर्स पैक सेक्शन में दिखाई देने लगेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language