comscore

IRCTC App: घर बैठे मिनटों में बुक करें तत्काल टिकट, जानें आसान प्रोसेस

IRCTC ऐप के जरिए आप घर बैठे ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। अगर अचानक ही आपका कही जाने का प्लान बनता है, तो आप तत्काल के जरिए तुरंत टिकट बुक करके ट्रेन की सीट बुक कर सकते हैं। यहां जानें तत्काल में कैसे बुक करें ट्रेन टिकट।

Published By: Manisha | Published: Feb 20, 2024, 07:27 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • IRCTC ऐप के जरिए ऑनलाइन बुक करें ट्रेन टिकट
  • मिनटों में तुरंत होगी टिकट बुक
  • ट्रैवलिंग से एक दिन पहले खुलती है तत्काल टिकट की विंडो
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

How to book Tatkal train ticket: IRCTC ऐप व वेबसाइट के जरिए आप आसानी से घर बैठे कहीं की भी ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं। हालांकि, कई बार अचानक ही कहीं जानें का प्लान बनता है, ऐसे में ट्रेन टिकट बुक करना काफी मुश्किल काम होता है। ट्रेन में टिकट बुक करने के लिए कोई सीट ही उपलब्ध नहीं होती। ऐसी स्थिति में यूजर्स को ‘Tatkal ticket Booking’ सिस्टम काम आता है। इस सिस्टम के जरिए यात्री आसानी से तुरंत टिकट खरीदकर ट्रेन में अपनी सीट कंफर्म कर सकते हैं। news और पढें: Diwali पर ट्रेन टिकट इस App से मिनटों में करें बुक, IRCTC से भी ज्यादा मिलती हैं सुविधाएं

हालांकि, ज्यादातर यात्रियों की शिकायत रहती है कि वे IRCTC के तत्काल सिस्टम के जरिए भी टिकट बुक नहीं करा पाते। दरअसल, तत्काल टिकट बुक कराने के लिए आपको कुछ बातों का खास ख्याल रखना पड़ता है। तत्काल सिस्टम के जरिए टिकट बुक कराने के लिए आपको ट्रेवलिंग से एक दिन पहले टिकट बुक करानी पड़ती है। उदाहरण के तौर पर यदि आप 23 फरवरी के लिए ट्रेन में टिकट बुक कराना चाहते हैं, तो आपको 1 दिन पहले 22 फरवरी को तत्काल में टिकट बुक करानी होगी। इसके अलावा, तत्काल में एसी कोच के लिए टिकट बुकिंग सुबह 10 बजे शुरू होती है, जबकि नॉन-एसी कोच के लिए टिकट बुकिंग विंडो 11 बजे ओपन होता है। आइए जानते हैं IRCTC ऐप के जरिए कैसे करें तत्काल में टिकट बुक। news और पढें: Tatkal टिकट पाना हुआ आसान, बस Aadhaar कार्ड से करें ये एक काम

How to book Tatkal train ticket online

1. सबसे पहले IRCTC ऐप को अपने स्मार्टफोन में ओपन करें। news और पढें: IRCTC Down: एक बार फिर ठप पड़ी IRCTC की वेबसाइट, नहीं बुक हुए टिकट

2. इसके बाद IRCTC आईडी पासवर्ड डालकर ऐप लॉग-इन करें। अगर आपका अकाउंट IRCTC पर नहीं है, तो “Sign Up” पर क्लिक करके अकाउंट क्रिएट कर लें।

3. अब आपको ऐप पर Book Ticket का ऑप्शन नजर आएगा।

4. इसके बाद आपको “Tatkal” बुकिंग का ऑप्शन दिखाई देगा।

5. अब विंडो पर आ रही जरूरी जानकारी भरें, जैसें डेस्टिनेशन स्टेशन, ट्रेवल डेट, ट्रेन और क्लास आदि।

6. इसके बाद पेमेंट पर क्लिक करें। इसके बाद आप क्रेडिट, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग व UPI के जरिए पेमेंट पूरी करें।

7. पेमेंट के बाद आपकी टिकट बुक हो जाएगी। आप ई-टिकट डाउनलोड करके अपने पास रख सकते हैं।