
IPL 2024 opening ceremony live streaming: Indian Premier League (IPL) 2024 आज यानी 22 मार्च, 2024 से शुरू होने वाला है। आज IPL 2024 का पहला मैच Chennai Super Kings और Royal Challengers Bangalore के बीच चैन्नई में खेला जाएगा। मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी होगी, जिसमें कई सितारे जैसे अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, सोनू निगम और आर रहमान परफॉर्म करेंगे।
IPL 2024 मैच के साथ-साथ ओपनिंग सेरेमनी को भी लाइव देखा जा सकेगा। आज सबसे पहले ओपनिंग सेरेमनी होगी। उसके बाद टॉस किया जाएगा। फिर मैच खेला जाएगा। आइये, जानें कब और कहां लाइव देख पाएंगे IPL 2024 मैच और ओपनिंग सेरेमनी।
The stage is set, the lights are bright, and the stars are ready to shine at the #TATAIPL 2024 Opening Ceremony! 🎉🥳
Get ready for an unforgettable fusion of cricket and entertainment ft. a stellar lineup! ✨
🗓22nd March
⏰6:30 PM onwards pic.twitter.com/7POPthFITx— IndianPremierLeague (@IPL) March 20, 2024
IPL 2024 opening ceremony की शुरुआत आज यानी 22 अप्रैल, 2024 को शाम 6:30 पर हो जाएगी। इसके बाद टॉस 7:30 बजे होगा। फिर पहली पारी शाम 8 बजे से शुरू हो जाएगी। यह टूर्नामेंट का 17वां सीजन है।
ओपनिंग सेरेमनी चैन्नई के MA Chidambaram Stadium में होगी। इसे भारत में Star Sports Network पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। टीवी के अलावा, IPL 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग (IPL 2024 Live streaming) JioCinema ऐप के जरिए की जाएगी।
The battle for the 🏆 begins today in Chennai!
The Points Table hits reset as the teams gear up for a fresh challenge in #TATAIPL 2024 😎 pic.twitter.com/KatYjiEVaM
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2024
आईपीएल 2024 टूर्नामेंट का 17वां सीजन आठ हफ्ते तक चलेगा। मुकेश अंबानी के मीडिया उद्यम ने 2022 में पांच साल के लिए 2.7 बिलियन डॉलर में डिजिटल स्ट्रीमिंग अधिकार हासिल किए, जबकि वॉल्ट डिजनी कंपनी ने टीवी अधिकारों के लिए लगभग इतना ही भुगतान किया है। 14 वर्षों की पार्टनशिप में पांच खिताब चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किए हैं।
अभी तक आईपीएल 2024 के शेड्यूल की घोषणा केवल 22 मार्च से 7 अप्रैल तक के पहले 21 मैचों के लिए की गई है। देश में 19 अप्रैल से शुरू होने वाले आम चुनावों के कारण बाकी कार्यक्रम अभी पेश नहीं किया गयाहै। अभी यह देखना बाकी है कि टूर्नामेंट के बाकी मैच भारत में खेले जाएंगे या यूएई या फिर कहीं और बाहर आयोजित किए जाएंगे।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language