comscore

IPL 2024 opening ceremony live streaming: आज से शुरू हो रहा आईपीएल 2024, जानें कब और कहां देख पाएंगे लाइव

IPL 2024 opening ceremony live streaming: आज से शुरू होने वाले IPL 2024 टूर्नामेंट को लाइव अपने मोबाइल फोन पर देखा जा सकेगा। इसकी लाइव स्ट्रीमिंग की जाएगी। आज मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी भी होगी।

Published By: Mona Dixit | Published: Mar 22, 2024, 11:43 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • IPL 2024 की शुरुआत आज से होने वाली है।
  • ओपनिंग सेरेमनी में कई बड़े सितारे परफॉर्म करेंगे।
  • इस बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट को लाइव भी देखा जा सकेगा।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

IPL 2024 opening ceremony live streaming: Indian Premier League (IPL) 2024 आज यानी 22 मार्च, 2024 से शुरू होने वाला है। आज IPL 2024 का पहला मैच Chennai Super Kings और Royal Challengers Bangalore के बीच चैन्नई में खेला जाएगा। मैच से पहले ओपनिंग सेरेमनी होगी, जिसमें कई सितारे जैसे अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, सोनू निगम और आर रहमान परफॉर्म करेंगे। news और पढें: JioHotstar स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च, 50 रुपये से कम में पाएं तीन महीने का सब्सक्रिप्शन

IPL 2024 मैच के साथ-साथ ओपनिंग सेरेमनी को भी लाइव देखा जा सकेगा। आज सबसे पहले ओपनिंग सेरेमनी होगी। उसके बाद टॉस किया जाएगा। फिर मैच खेला जाएगा। आइये, जानें कब और कहां लाइव देख पाएंगे IPL 2024 मैच और ओपनिंग सेरेमनी। news और पढें: Bigg Boss OTT 3: फाइनलिस्ट के पास हैं ये लग्जरी कारें

IPL 2024: How to watch live opening ceremony and match

IPL 2024 opening ceremony की शुरुआत आज यानी 22 अप्रैल, 2024 को शाम 6:30 पर हो जाएगी। इसके बाद टॉस 7:30 बजे होगा। फिर पहली पारी शाम 8 बजे से शुरू हो जाएगी। यह टूर्नामेंट का 17वां सीजन है।

ओपनिंग सेरेमनी चैन्नई के MA Chidambaram Stadium में होगी। इसे भारत में Star Sports Network पर ब्रॉडकास्ट किया जाएगा। टीवी के अलावा, IPL 2024 की लाइव स्ट्रीमिंग (IPL 2024 Live streaming) JioCinema ऐप के जरिए की जाएगी।

आईपीएल 2024 टूर्नामेंट का 17वां सीजन आठ हफ्ते तक चलेगा। मुकेश अंबानी के मीडिया उद्यम ने 2022 में पांच साल के लिए 2.7 बिलियन डॉलर में डिजिटल स्ट्रीमिंग अधिकार हासिल किए, जबकि वॉल्ट डिजनी कंपनी ने टीवी अधिकारों के लिए लगभग इतना ही भुगतान किया है। 14 वर्षों की पार्टनशिप में पांच खिताब चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने नाम किए हैं।

शेड्यूल

अभी तक आईपीएल 2024 के शेड्यूल की घोषणा केवल 22 मार्च से 7 अप्रैल तक के पहले 21 मैचों के लिए की गई है। देश में 19 अप्रैल से शुरू होने वाले आम चुनावों के कारण बाकी कार्यक्रम अभी पेश नहीं किया गयाहै। अभी यह देखना बाकी है कि टूर्नामेंट के बाकी मैच भारत में खेले जाएंगे या यूएई या फिर कहीं और बाहर आयोजित किए जाएंगे।