Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 29, 2025, 11:05 AM (IST)
आजकल ज्यादातर लोग अपने iPhone में ब्राउजर हिस्ट्री डिलीट कर लेते हैं लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि iPhone का सिस्टम कैश और कुकीज भी समय-समय पर क्लियर करना कितना जरूरी है अगर यह कैश साफ नहीं किया जाए तो फोन धीरे चलने लगता है ऐप्स लैग करने लगती हैं और कभी-कभी छोटे-छोटे ग्लिच भी देखने को मिलते हैं। Apple ने अपने iPhone में एक खास फीचर दिया है, जिससे यह सिस्टम कैश आसानी से क्लियर किया जा सकता है लेकिन कंपनी इस फीचर को ज्यादा हाईलाइट नहीं करती, इसलिए ज्यादातर यूजर्स इसके बारे में अनजान रहते हैं।
यह ट्रिक बहुत आसान है और इसके लिए आपको अपने iPhone के बटन का इस्तेमाल करना होगा। सबसे पहले Volume Up बटन को एक बार प्रेस करें और तुरंत इसके बाद Volume Down बटन को भी एक बार प्रेस करें। इसके बाद Power Button या Side Button को लंबे समय तक दबाकर रखें, ध्यान रहे कि बटन को तब तक दबाए रखें जब तक स्क्रीन पर Apple Logo दिखाई न दे जैसे ही Apple Logo दिखाई दे, Power Button को छोड़ दें। इतना करने के बाद आपका iPhone खुद को रीफ्रेश करता है और सिस्टम कैश ऑटोमैटिकली क्लियर हो जाता है।
इस ट्रिक के इस्तेमाल से iPhone की स्पीड में तुरंत फर्क महसूस किया जा सकता है। फोन स्मूथ चलने लगता है, ऐप्स का क्रैश होना कम हो जाता है और लैग की समस्या भी काफी हद तक दूर हो जाती है। साथ ही बैकग्राउंड में जमा सिस्टम कैश भी साफ हो जाता है। यह प्रोसेस फोन के डेटा को किसी भी तरह से डिलीट नहीं करता यानी आपके फोटो, वीडियो, ऐप्स या बाकी जरूरी फाइल्स पूरी तरह सुरक्षित रहती हैं।
विशेषज्ञों के अनुसार, iPhone यूजर्स को समय-समय पर यह ट्रिक जरूर इस्तेमाल करनी चाहिए। इससे फोन की परफॉर्मेंस बेहतर होती है खासकर पुराने iPhone मॉडल जिनमें स्टोरेज कम रहती है, उनके लिए यह ट्रिक बहुत फायदेमंद साबित होती है। इसलिए अगर आपका iPhone धीरे चल रहा है या ऐप्स बार-बार क्रैश हो रही हैं तो यह ट्रिक जरूर आजमाएं और अपने फोन को स्मूथ और फास्ट बनाएं।