Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 30, 2025, 05:30 PM (IST)
                                                                 
                                   iPhone Slow Charger Alert iOS 26
Apple ने अपने नए iOS 26 अपडेट में एक सास फीचर जोड़ा है, जो यूजर्स को बताता है कि उनका iPhone कितनी तेजी से चार्ज हो रहा है। अब अगर आप अपने फोन को चार्ज पर लगाते हैं और स्क्रिन पर ‘Slow Charger’ का अलर्ट दिखाई देता है तो इसका मतलब है कि आपका चार्जर या केबल फास्ट चार्जिन सपोर्ट नहीं कर रहा। यह फीचर को यह समझने में मदद करता है कि उनका फोन सामान्य से धीमा क्यों चार्ज हो रहा है। पहले iPhone सिर्फ चार्जिग प्रतिशत दिखाता था लेकिन अब यह 80% तक पहुंचने का अनुमानित समय भी बताता है बस शर्त यह है कि आप फास्ट चार्जर इस्तेमाल कर रहे हों।
दरअसल नए iPhone मॉडल्स की बैटरी पहले की तुलना में बड़ी हो गई है, पुराने चार्जर या केबल अब उतनी तेजी से पावर नहीं दे पाते, अगर आप अभी भी पुराने USB-A चार्जर (वही जिसमें चौकोर पोर्ट होता है) का यूज कर रहे हैं तो वह सिर्फ 5 से 7.5W तक की पावर देगा। ऐसे में iPhone 17 को पूरा चार्ज होने में 3 घंटे से ज्यादा समय लग सकता है। यही नहीं अगर आप पुराना Qi वायरलेस चार्जर इस्तेमाल कर रहे हैं तो वह भी 10W से कम पावर देता है, जिससे ‘Slow Charger’ अलर्ट दिख सकता है। हालांकि यह ध्यान रखना जरूरी है कि इससे फोन को कोई नुकसान नहीं होता बस चार्जिंग धीमी होती है।
अगर आप अपने फोन को ज्यादातर रात में चार्ज करते हैं तो यह अलर्ट आपके लिए बड़ी चिंता की बात नहीं है। धीरे चार्ज होने पर भी सुबह तक फोन पूरी तरह चार्ज हो जाएगा लेकिन अगर आप दिन में जल्दी चार्ज करना चाहते हैं या काम के बीच तेज चार्जिंग की जरूरत होती है तो आपको चार्जर अपग्रेड करना चाहिए। Apple के अनुसार iPhone को फास्ट चार्ज करने के लिए 30W या उससे अधिक पावर वाले USB-C चार्जर का इस्तेमाल करें, इसके साथ एक नया USB-C केबल भी लें। सही चार्जर और केबल से आपका iPhone सिर्फ 30 मिनट में 50% तक चार्ज हो सकता है, जो पुराने चार्जर की तुलना में काफी तेज है।
वायरलेस चार्जिंग पसंद करने वालों के लिए Apple ने MagSafe और Qi2-certified एक्सेसरीज की सलाह दी है। ये न सिर्फ सुरक्षित हैं बल्कि फास्ट चार्जिंग भी देती हैं। नया iPhones अब वायरलेस चार्जिंग में 25W तक की स्पीड सपोर्ट करते हैं। उदाहरण के लिए, Belkin MagSafe चार्जर iPhone को 25W की स्पीड से चार्ज कर सकता है और साथ में AirPods के लिए भी चार्जिंग स्लॉट देता है। वहीं अगर आप बजट ऑप्शन चाहते हैं तो 15W तक की क्षमता वाला सामान्य Qi वायरलेस पैड भी अच्छा ऑप्शन है। कुल मिलाकर iOS 26 का यह नया ‘Slow Charger’ अलर्ट यूजर्स को जागरूक करने के लिए है, ताकि वे अपनी चार्जिंग आदतों को बेहतर बनाएं और iPhone का पूरा फायदा उठा सकें।