Written By Ashutosh Ojha
Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 25, 2025, 01:05 PM (IST)
iPhone overheating
और पढें: iOS 26 अपडेट करने के बाद iPhone की बैटरी जल्दी हो रही खत्म? Apple ने खुद बताई इसकी क्या है वजह
अगर आपका iPhone जल्दी गर्म हो जाता है, तो आप अकेले नहीं हैं। Apple के ये पावरफुल डिवाइस फास्ट प्रोसेसर, शानदार डिस्प्ले और 5G कनेक्टिविटी के साथ आते हैं, लेकिन कई यूजर्स ने नोटिस किया है कि फोन अक्सर ज्यादा गर्म हो जाता है। यह समस्या खासकर तब होती है जब आप लंबे समय तक गेम खेल रहे हों, वीडियो स्ट्रीमिंग कर रहे हों या फोन चार्ज करते समय इस्तेमाल कर रहे हों। कभी-कभी गर्मी होना सामान्य है लेकिन लगातार ओवरहीटिंग से फोन की परफॉर्मेंस और बैटरी पर असर पड़ सकता है। आइए जानते हैं कुछ स्मार्ट और आसान तरीके जिससे आप इसे तुरंत ठंडा कर सकते हैं।
3D गेम्स, AR ऐप्स या लंबे वीडियो स्ट्रीमिंग से आपके iPhone का GPU और प्रोसेसर पूरी क्षमता से काम करता है, लगातार हाई-एंड ग्राफिक्स का इस्तेमाल फोन को गर्म कर देता है। लंबे गेमिंग या स्ट्रीमिंग के दौरान बीच-बीच में ब्रेक लें। स्क्रीन की ब्राइटनेस कम कर दें और Low Power Mode चालू करें ताकि बैकग्राउंड एक्टिविटी कम हो।
कभी-कभी फोन के गर्म होने की वजह सॉफ्टवेयर बग या पुराना iOS वर्जन होता है, बड़े अपडेट के बाद बैकग्राउंड इंडेक्सिंग की वजह से भी फोन गर्म हो सकता है। अपने iPhone को हमेशा लेटेस्ट iOS वर्जन में अपडेट रखें। अगर गर्मी लगातार बनी रहती है, तो Settings रीसेट करें या iTunes/Finder से क्लीन रीइंस्टॉल करें।
जब आपके iPhone में कई ऐप्स बैकग्राउंड में चलते रहते हैं तो यह CPU, बैटरी और नेटवर्क रिसोर्सेज का लगातार इस्तेमाल करता है। इसका सीधा असर यह होता है कि फोन गर्म होने लगता है। जिन ऐप्स का आप इस्तेमाल नहीं कर रहे उन्हें बंद कर दें। iPhone X और नए मॉडल में स्क्रीन के नीचे से ऊपर स्वाइप करें और पुराने मॉडल में होम बटन डबल प्रेस करें। कभी-कभी फोन को रीस्टार्ट करना भी सही रहता है।
अगर आप चार्जिंग के दौरान फोन का भारी इस्तेमाल कर रहे हैं जैसे गेम खेलना, वीडियो देखना या कॉल करना तो यह ज्यादा गर्मी पैदा कर सकता है। Fast charging से यह समस्या थोड़ी कम हो सकती है। चार्जिंग के दौरान फोन का ज्यादा इस्तेमाल न करें। केवल Apple-certified चार्जर और केबल का इस्तेमाल करें, ताकि ओवरहीटिंग से बचा जा सके।
अगर नेटवर्क सिग्नल कमजोर है, तो iPhone कनेक्शन बनाए रखने के लिए ज्यादा पावर इस्तेमाल करता है, जिससे हीट बढ़ती है, Wi-Fi का इस्तेमाल करें और जरूरत न हो तो 5G बंद कर दें। नेटवर्क सेटिंग्स को चेक करें और जरूरत पड़ने पर रिसेट करें।