15 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

आपका iPhone असली है या नकली? इस आसान तरीके से मिनटों में लगाएं पता

IPhones की बढ़ती सेल के साथ ही इससे जुड़े फ्रॉड भी तेजी से बढ़ रहे हैं। ऐसे में डिवाइस खरीदते समय इसकी ऑरिजनैलिटी का पता लगाना बेहद जरूरी है।

Published By: Swati Jha

Published: Dec 21, 2022, 08:54 PM IST

iphone

आज के समय में iPhones पहले से कहीं अधिक पॉपुलर हो गए हैं। हालांकि इसके बावजूद अमेरिका और दूसरे देशों की तुलना में भारत में आईफोन ज्यादा महंगे हैं। फिर भी इंडियन यूजर्स की दिलचस्पी इन महंगे डिवाइस पर बढ़ी है। कई बार Amazon और Flipkart की सेल पर iPhones शानदार ऑफर्स पर मिल रहे होते हैं। इसके अलावा कुछ और प्लेटफॉर्म हैं जहां से आइफोन्स को डिस्काउंट में बेचा जाता है। हालांकि कुछ मामलों आईफोन के नाम पर यूजर को चूना भी लगाया जा सकता है।

अगर आपने हाल में iPhone खरीदा है या आप ऐसा करने जा रहे हैं, तो थोड़े बहुत इस बात के चांस भी हैं कि आपको मिलने वाला डिवाइस ऑरिजनल ना होकर iPhone का क्लोन हो। इसे परखने का तरीका बेहद आसन है, आइए जानते हैं इसके बारे में…

iPhone ऑरिजनल है या क्लोन?

iPhone ऑरिजनल है या क्लोन? यह जानने के लिए IMEI नंबर चेक करें। इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें…

स्टेप 1 – आईफोन में सेटिंग ऑप्शन को ओपन करें।

स्टेप 2- General Setting ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3- About ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 4- IMEI नंबर देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।

अगर आपको कोई IMEI या सीरियल नंबर नहीं दिख रहा है, तो इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि iPhone मॉडल नकली है।

Operating System का पता लगाएं

iPhones iOS पर चलते हैं। जाहिर तौर पर यह Android ऑपरेटिंग सिस्टम से अलग है। इंटरफेस और परफॉर्ममेंस के मामले में iOS, Android से कहीं अधिक अलग है। iPhone पर चल रहे ऑपरेटिंग सिस्टम की जांच करने के लिए सेटिंग पर जाकर सॉफ्टवेयर टैब पर जाएं। iOS-बेस्ड फोन सफारी ब्राउजर, हेल्थ, आईमूवी जैसे कई ऐप्स के साथ आते हैं।

TRENDING NOW

Settings को ठीक से चेक करें

आपका आईफोन असली है या नकली? यह पता लगाने के लिए सेटिंग्स को ठीक से जांचें। इसके लिए सॉफ्टवेयर डिटेल, IMEI नंबर, स्टोरेज कैपेसिटी और बाकी चीजों को बारीकी से जांचें। बेहतर सेफ्टी के लिए, आप अपने iPhone मॉडल को नजदीकी Apple स्टोर में भी ले जा सकते हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Swati Jha

Select Language