
Written By Avanish Upadhyay
Published By: Swati Jha | Published: Dec 21, 2022, 08:54 PM (IST)
आज के समय में iPhones पहले से कहीं अधिक पॉपुलर हो गए हैं। हालांकि इसके बावजूद अमेरिका और दूसरे देशों की तुलना में भारत में आईफोन ज्यादा महंगे हैं। फिर भी इंडियन यूजर्स की दिलचस्पी इन महंगे डिवाइस पर बढ़ी है। कई बार Amazon और Flipkart की सेल पर iPhones शानदार ऑफर्स पर मिल रहे होते हैं। इसके अलावा कुछ और प्लेटफॉर्म हैं जहां से आइफोन्स को डिस्काउंट में बेचा जाता है। हालांकि कुछ मामलों आईफोन के नाम पर यूजर को चूना भी लगाया जा सकता है। और पढें: Diwali 2025: iPhone 16, iPhone 15 और iPhone Air की कीमतें हुई धड़ाम, Amazon लाया नए Offers
अगर आपने हाल में iPhone खरीदा है या आप ऐसा करने जा रहे हैं, तो थोड़े बहुत इस बात के चांस भी हैं कि आपको मिलने वाला डिवाइस ऑरिजनल ना होकर iPhone का क्लोन हो। इसे परखने का तरीका बेहद आसन है, आइए जानते हैं इसके बारे में… और पढें: मात्र 39,999 रुपये में खरीदें नया iPhone, Flipkart Big Billion Days sale 2025 सेल में सबसे बड़ा Price Cut
iPhone ऑरिजनल है या क्लोन? यह जानने के लिए IMEI नंबर चेक करें। इसके लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें…
स्टेप 1 – आईफोन में सेटिंग ऑप्शन को ओपन करें।
स्टेप 2- General Setting ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 3- About ऑप्शन पर क्लिक करें।
स्टेप 4- IMEI नंबर देखने के लिए नीचे स्क्रॉल करें।
अगर आपको कोई IMEI या सीरियल नंबर नहीं दिख रहा है, तो इस बात की बहुत अधिक संभावना है कि iPhone मॉडल नकली है।
iPhones iOS पर चलते हैं। जाहिर तौर पर यह Android ऑपरेटिंग सिस्टम से अलग है। इंटरफेस और परफॉर्ममेंस के मामले में iOS, Android से कहीं अधिक अलग है। iPhone पर चल रहे ऑपरेटिंग सिस्टम की जांच करने के लिए सेटिंग पर जाकर सॉफ्टवेयर टैब पर जाएं। iOS-बेस्ड फोन सफारी ब्राउजर, हेल्थ, आईमूवी जैसे कई ऐप्स के साथ आते हैं।
आपका आईफोन असली है या नकली? यह पता लगाने के लिए सेटिंग्स को ठीक से जांचें। इसके लिए सॉफ्टवेयर डिटेल, IMEI नंबर, स्टोरेज कैपेसिटी और बाकी चीजों को बारीकी से जांचें। बेहतर सेफ्टी के लिए, आप अपने iPhone मॉडल को नजदीकी Apple स्टोर में भी ले जा सकते हैं।