Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 13, 2025, 01:19 PM (IST)
iPhone battery tips
अगर आपका iPhone जल्दी-जल्दी डिस्चार्ज हो जाता है और दिन में कई बार चार्ज करना पड़ता है, तो चिंता की कोई बात नहीं। कई बार फोन की बैटरी जल्दी खत्म होने का कारण हार्डवेयर नहीं, बल्कि कुछ गलत सेटिंग्स होती हैं। एप्पल हर नए आईफोन में बेहतर बैटरी लाइफ देने का दावा करता है लेकिन असलियत में कई यूजर्स को बैटरी ड्रेन की समस्या का सामना करना पड़ता है। अच्छी बात यह है कि कुछ आसान सेटिंग्स को बंद या नियंत्रित करके आप अपने iPhone की बैटरी को काफी लंबे समय तक चला सकते हैं। ये बदलाव न केवल बैटरी लाइफ बढ़ाते हैं बल्कि फोन की परफॉर्मेंस को भी स्मूथ बनाते हैं। और पढें: iOS 26 अपडेट के बाद iPhone की बैटरी जल्दी हो रही खत्म? जानें iOS 18 में वापस लौटने का तरीका
पहली सेटिंग है लॉक स्क्रीन विजेट्स। विजेट्स देखने में यूजफुल लगते हैं लेकिन ये लगातार डेटा अपडेट करते रहते हैं, जिससे बैटरी पर दबाव बढ़ता है। मौसम, स्टॉक या स्पोर्ट्स स्कोर जैसे विजेट्स बैटरी को तेजी से खत्म करते हैं। इसलिए जिन विजेट्स की जरूरत नहीं है उन्हें हटा दें। इसके अलावा बैकग्राउंड में चलने वाले ‘Dynamic’ या ‘Live’ वॉलपेपर भी बैटरी ज्यादा खर्च करते हैं। बेहतर होगा कि आप ‘Still Wallpaper’ का इस्तेमाल करें। इससे फोन की एनर्जी खपत काफी कम हो जाती है और बैटरी ज्यादा देर तक चलती है। और पढें: iPhone की बैटरी अगर आधे दिन में हो जाती है खत्म, तो इन सेटिंग्स को अभी बदलें, बैकअप टिकेगा पूरे दिन
दूसरी जरूरी सेटिंग है मोशन और एनिमेशन को कम करना। iPhone के ट्रांजिशन और एनिमेशन शानदार लगते हैं, लेकिन ये बैटरी पर काफी असर डालते हैं। इसे कम करने के लिए Settings → Accessibility → Motion → Reduce Motion में जाकर इसे ON कर दें। तीसरी सेटिंग है कीबोर्ड वाइब्रेशन बंद करना। जब भी आप टाइप करते हैं, हर की प्रेस पर हल्का वाइब्रेशन होता है, जो देखने में मजेदार तो लगता है लेकिन यह बैटरी को धीरे-धीरे खत्म करता है। आप इसे Settings → Sounds & Haptics → Keyboard Feedback → Haptic को OFF करके बंद कर सकते हैं।
चौथी सेटिंग है Background App Refresh बंद करना। कई ऐप्स बैकग्राउंड में अपने-आप डेटा अपडेट करते रहते हैं, जिससे बैटरी जल्दी खत्म होती है। इसे बंद करने के लिए Settings → General → Background App Refresh → Off पर जाएं या फिर इसे Wi-Fi only पर सेट करें। इससे ऐप्स सिर्फ Wi-Fi से जुड़ने पर ही अपडेट होंगे। इसके बाद आती है Location Services को कंट्रोल करने की सेटिंग, आजकल लगभग हर ऐप आपकी लोकेशन ट्रैक करता है, जिससे बैटरी तेजी से खत्म होती है। इसे कम करने के लिए Settings → Privacy → Location Services में जाएं और जिन ऐप्स को लोकेशन की जरूरत नहीं है, उनके लिए ‘Never’ या ‘While Using the App’ का ऑप्शन चुनें। अगर आप ये पांच आसान सेटिंग्स अपने iPhone में बदल लेते हैं तो आपकी बैटरी लाइफ काफी बढ़ जाएगी। आपको बार-बार फोन चार्ज करने की जरूरत नहीं पड़ेगी और फोन पहले से ज्यादा देर तक चलेगा। इन छोटे बदलावों से आपका iPhone तेज, बेहतर और लंबे समय तक चलेगा।