
IND vs ENG World Cup Warm-up Match Live Streaming: एशिया कप 2023 अपने नाम करने के बाद भारत की निगह अब वर्ल्ड कप 2023 पर है। आज यानी 30 सितंबर को भारत और डिफेंडिंग चैम्पियन इंग्लैंड के बीच वॉर्म-अप मैच खेला जाएगा। यह मुकाबला गुवाहटी के बारसापारा क्रिकेट स्टेडियम में होगा और इसमें दोनों ही टीमें अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन को उतारेंगी। अगर आप क्रिकेट लवर हैं और इस वॉर्म-अप मैच को मिस नहीं करना चाहते हैं, तो हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि आप भारत बनाम इंग्लैंड मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कब और कहां फ्री में देख सकते हैं।
भारत और इंग्लैंड के बीच आज वॉर्म-अप मैच खेला जाने वाला है। इस मैच की शुरुआत दोपहर 2 बजे से होगी। टीवी पर इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग को स्टार स्पोर्ट्स चैनल पर देखा जा सकता है। यदि आप काम के सिलसिले में घर से बाहर हैं, आप मैच का लुफ्त उठाना चाहते हैं, तो आप इस मुकाबले को डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर लाइव देख सकते हैं। भारत बनाम इंग्लैंड मैच की स्ट्रीमिंग इस ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर की जा रही है, वो भी बिल्कुल फ्री में।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि विश्व कप 2023 की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी। इस टूर्नामेंट का पहला मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। वहीं, भारत अपने पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से चेन्नई में भिडेगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language