19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

ICC world Cup 2023: क्रिकेट वर्ल्ड कप सेमीफाइनल और फाइनल की टिकट कहां से ऑनलाइन करें बुक, जानें तरीका

ICC World Cup 2023 अब अपने आखिरी पड़ाव पर है। इस क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को खेला जाएगा। वहीं, फाइनल मैच 19 नवंबर को है। ICC ने इसकी ऑनलाइन टिकट बुकिंग आज से शुरू की है।

Published By: Harshit Harsh

Published: Nov 09, 2023, 07:34 PM IST | Updated: Nov 09, 2023, 07:35 PM IST

ICC-world-Cup-main

Story Highlights

  • ICC Cricket World Cup 2023 का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को खेला जाएगा।
  • वहीं, फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा।
  • इसके लिए ऑनलाइन टिकट बुकिंग आज से शुरू होगी।

ICC Cricket World Cup 2023 के सेमीफाइनल और फाइनल मैच की टिकट बुकिंग आज यानी 9 नवंबर रात 8 बजे से ऑनलाइन शुरू हो जाएगी। BCCI ने यह जानकारी अपने X (Twitter) हैंडल के जरिए दी है। भारत में खेले जा रहे इस क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला सेमीफाइनल 15 नवंबर को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल 17 नवंबर को कोलकाता के ईडन गार्डन में खेला जाएगा। वर्ल्ड कप का फाइन 19 नवंबर को अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले सेमीफाइनल के लिए भारतीय टीम क्वालिफाई कर चुकी है। भारत का मुकाबला न्यूजीलैंड, पाकिस्तान या अफगानिस्तान में से किसी एक टीम से होगा। वहीं, दूसरा सेमीफाइनल दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच हो सकता है।

भारतीय क्रिकेट टीम ने इस वर्ल्ड कप में अभी तक जिस तरह से प्रदर्शन किया है, उसे देखते हुए पहले सेमीफाइनल का टिकट काफी महंगा हो सकता है। इसके लिए क्रिकेट फैंस फटाफट बुकिंग करना चाहेंगे। वहीं, दूसरे सेमीफाइनल का टिकट इतना महंगा नहीं मिलेगा, जबकि वर्ल्ड कप के फाइनल में अगर भारतीय टीम पहुंचती है, तो उसका टिकट भी पहले सेमीफाइनल की तरह ही महंगी हो सकती है। फिलहाल bookmyshow की वेबसाइट पर पहले सेमीफाइनल का टिकट 45,000 रुपये की कीमत में दिख रहा है।

इस तरह ऑनलाइन बुक करें टिकट

सेमीफाइनल और फाइनल मैच के टिकट भी ICC World Cup 2023 के आधिकारिक ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्लेटफॉर्म bookmyshow से किया जा सकता है। bookmyshow की वेबसाइट और ऐप के जरिए ये टिकट बुक किए जा सकते हैं।

TRENDING NOW

– सबसे पहले अपने डेस्कटॉप/टैबलेट/स्मार्टफोन से bookmyshow या ICC World Cup 2023 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद Guest यूजर या फिर अपने मोबाइल नंबर/ई-मेल अड्रेस/सोशल मीडिया अकाउंट का इस्तेमाल करके लॉग-इन करें।
– यहां आपको रात 8 बजे से सेमीफाइनल-1, सेमीफाइनल-2 और फाइनल मैच के टिकट बुकिंग का ऑप्शन दिखेगा।
– अगर, आप तीनों मैच स्टेडियम में बैठकर देखना चाहते हैं, तो दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करके टिकट खरीद सकते हैं।
– टिकट बुक करते समय आपसे फोटो आईडी मांगा जाएगा।
– bookmyshow के ऐप को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करके और ऊपर के प्रोसेसर को फॉलो करके भी आप टिकट बुक कर सकेंगे।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language