comscore

WhatsApp पर अब लंबा वॉइस मैसेज सुनने का झंझट खत्म, ऐसे बदलें टेक्स्ट में

क्या आपको भी लंबा वॉइस मैसेज सुनना झंझट का काम लगता है? अगर हां तो WhatsApp का ये फीचर आपके लिए ही बना है। अब बस एक टैप में वॉइस मैसेज बदल जाएगा टेक्स्ट में। आइए जानते हैं कैसे...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 24, 2025, 10:10 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp लगातार अपने यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स पेश करता रहता है। इसी कड़ी में कंपनी ने Voice Message Transcripts फीचर लॉन्च किया है, जिसकी मदद से वॉइस मैसेज को सीधे टेक्स्ट में बदला जा सकता है। यह फीचर उन हालातों में बेहद यूजफुल है, जब आप किसी शोरगुल वाली जगह पर हों या फिर ऑडियो सुनना संभव न हो। खास बात यह है कि ट्रांसक्रिप्शन पूरी तरह आपके डिवाइस पर होता है, यानी न WhatsApp और न कोई थर्ड पार्टी आपके मैसेज या ट्रांसक्रिप्ट को देख सकती है। यह सुविधा Android और iPhone दोनों प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है और इसे यूजर अपनी सुविधा के अनुसार ऑन या ऑफ कर सकता है। news और पढें: Android यूजर्स के लिए WhatsApp जल्द ला रहा है खास फीचर, जानिए क्या है और कैसे करेगा काम

इसे कैसे एक्टिवेट करें और कैसे काम करता है?

WhatsApp का Voice Message Transcripts फीचर यूजर्स को आसान और तेज तरीका देता है कि वे किसी भी वॉइस मैसेज को बिना सुने पढ़ सकें। फीचर को चालू करने के लिए WhatsApp सेटिंग में जाकर Chats सेक्शन में मौजूद Voice Message Transcripts ऑप्शन को ऑन करना होता है। इसके बाद यूजर तय कर सकता है कि ट्रांसक्रिप्शन किस भाषा में दिखना चाहिए। फीचर एक्टिवेट होते ही किसी भी वॉइस मैसेज को टैप-एंड-होल्ड करके ट्रांसक्राइब किया जा सकता है। टेक्स्ट तुरंत मैसेज के नीचे दिखाई देने लगता है और अगर मैसेज लंबा हो तो उसे एक्सपेंड या कॉलैप्स भी किया जा सकता है। Android में अभी अंग्रेजी, पुर्तगाली, स्पेनिश और रूसी भाषा उपलब्ध है, जबकि iPhone यूजर्स के लिए iOS 16 और 17 में कई अधिक भाषाएं सपोर्ट की जा रही हैं। news और पढें: WhatsApp पर अब खोई हुई फोटो या डॉक्यूमेंट ढूंढने के लिए नहीं करनी पडे़गी चैट स्क्रॉल, आया Media Hub फीचर

इस वजह से ट्रांसक्रिप्ट में आ सकती है दिक्कत?

हालांकि कुछ स्थितियों में ट्रांसक्रिप्ट दिखाने में दिक्कत भी आ सकती है। अगर वॉइस मैसेज की भाषा और चुनी गई ट्रांसक्रिप्ट भाषा मेल नहीं खाती या बैकग्राउंड में ज्यादा शोर है तो ‘Transcript unavailable’ का मैसेज मिल सकता है। इसके अलावा अगर मैसेज ऐसी भाषा में है जिसे WhatsApp ने अभी सपोर्ट नहीं किया है तो भी ट्रांसक्रिप्शन संभव नहीं होगा। कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि कभी-कभी ऑटोमेटिक ट्रांसक्रिप्शन में हल्की-फुल्की गलतियां हो सकती हैं फिर भी ये फीचर लगातार सुधारा जा रहा है और भविष्य में भाषा सपोर्ट और भी बढ़ेगा ताकि अधिक यूजर्स इसका लाभ उठा सकें। news और पढें: WhatsApp से जल्द दूसरे चैटिंग ऐप पर भी सीधे भेज पाएंगे मैसेज, आ रहा क्रॉस-मैसेजिंग फीचर

क्या WhatsApp आपकी प्राइवेसी सुरक्षित रखेगा?

WhatsApp ने यूजर्स को आश्वस्त किया है कि यह फीचर पूरी तरह सुरक्षित है और प्राइवेसी से कोई समझौता नहीं किया गया है। ट्रांसक्रिप्ट केवल यूजर के डिवाइस पर तैयार होती है और मैसेज एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड रहते हैं। इसका मतलब है कि न तो WhatsApp खुद और न ही कोई बाहरी व्यक्ति इन ऑडियो या टेक्स्ट मैसेज को एक्सेस कर सकता है। खास बात यह है कि केवल मैसेज प्राप्त करने वाला व्यक्ति ही ट्रांसक्रिप्ट पढ़ सकता है, सेंडर को इसकी कोई सूचना नहीं मिलती। कुल मिलाकर Voice Message Transcripts फीचर उन लोगों के लिए बेहद यूजफुल साबित होगा जो व्यस्त माहौल में रहते हैं या अक्सर वॉइस मैसेज सुनना संभव नहीं होता।