Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 12, 2025, 08:48 PM (IST)
EPFO
अगर आपकी सैलरी से PF कटता रहा है, तो अब आपको इसके लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है। अब आप अपने PF अकाउंट से सारा पैसा घर बैठे ही निकाल सकते हैं। ध्यान रहे कि रिटायरमेंट से पहले निकाले जाने वाले इस पैसे को फुल एंड फाइनल विड्रॉल कहते हैं। इसमें आपका PF, पेंशन और ब्याज का पैसा शामिल होता है। नौकरी करते हुए निकाले जाने वाले पैसे को पार्शल विड्रॉल कहा जाता है। अगर आपने अपनी नौकरी छोड़ दी है और नई नौकरी जॉइन करने में अभी समय है, तो आप अपने PF अकाउंट से पूरा पैसा निकाल सकते हैं।
इसके लिए सबसे पहले आपको EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने UAN नंबर और पासवर्ड से लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड पर जाकर Online Services और उसके बाद Claims ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा, जिसमें कुछ डिटेल्स पहले से भरी होंगी और कुछ फील्ड्स में आपको अपनी जानकारी भरनी होगी। इसमें अपना बैंक अकाउंट नंबर डालना होगा और नियमों और शर्तों को स्वीकार करना होगा। इसके बाद अपनी आखिरी नौकरी की डिटेल्स और डेट ऑफ एग्जिट भरकर Proceed For Online Claim पर क्लिक करें। इसके बाद आपको Form 19 चुनकर फॉर्म भरना होगा। अगर विड्रॉल की राशि ₹50,000 से ज्यादा है और आप टैक्स से बचना चाहते हैं, तो Form 15G भी भर सकते हैं।
फॉर्म में अपना आधार कार्ड पर दिया पता और कैंसिल चेक अपलोड करना होगा। इसके बाद शर्तों को स्वीकार करके Get Aadhaar OTP पर क्लिक करें और OTP वेरिफाई करके फॉर्म सबमिट कर दें। पेंशन का पैसा निकालने के लिए अलग फॉर्म Form 10C भरना होगा। इसके लिए भी वही प्रोसेस फॉलो करें। यानी Online Services → Claims → बैंक अकाउंट नंबर → Proceed For Online Claim → Only Pension Withdrawal Form 10C चुनें, फिर पता भरें, कैंसिल चेक अपलोड करें, शर्तें स्वीकार करें और आधार OTP वेरिफाई करके फॉर्म सबमिट करें।
सबमिट किए गए फॉर्म का स्टेटस चेक करने के लिए EPFO के डैशबोर्ड पर जाकर Track Claim Status पर क्लिक करें। तीन दिन बाद आप देख सकते हैं कि आपका क्लेम Claim Settled हुआ या नहीं। अगर Settled दिख रहा है, तो इसका मतलब है कि आपका PF पैसा अप्रूव हो गया है। आप इसे EPFO पासबुक में भी चेक कर सकते हैं। इस पूरे प्रोसेस को आप Umang ऐप के जरिए भी पूरा कर सकते हैं। ऐप में EPFO ऑप्शन मिलेगा, जिससे आप वेब वर्जन पर जाकर अपने PF क्लेम के लिए आवेदन कर सकते हैं और घर बैठे ही पैसे निकाल सकते हैं।