comscore

WhatsApp के Accidental Delete फीचर का ऐसे करें यूज, गलती से डिलीट नहीं होगा मैसेज

WhatsApp में ऐड हुए Accidental Feature की मदद से गलती से डिलीट हुए मैसेज को वापस लाया जा सकता है। इसका यूज करना बहुत आसान है। यहां इसका पूरा तरीका बताया गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Jan 03, 2023, 06:14 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp Accidental Feature में गलती से डिलीट हुए मैसेज को बचाने के लिए Undo का ऑप्शन मिलता है।
  • इसे सेटिंग में जाकर इनेबल करने की जरूरत नहीं होती है।
  • WhatsApp ने हाल में इस फीचर को पेश किया है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp ने हाल में एक नया Accidental Delete फीचर पेश किया है। इसकी मदद से गलती से डिलीट हुए मैसेज को वापस लाया जा सकता है। यह फीचर तब काम करेगा, जब आप गलती से Delete For me ऑप्शन पर क्लिक करके किसी मैसेज को डिलीट कर देते हैं। कई बार ऐसा होता है कि व्हाट्सऐप यूजर्स किसी मैसेज को चैट से डिलीट करना चाहते हैं ताकि रिसीवर उसे न पढ़ पाए, लेकिन वे delete for Everyone पर क्लिक करने की वजह Delete for me पर क्लिक कर देते हैं। news और पढें: फोन से खींची गई तस्वीरें नहीं आ रही साफ, ठीक करने के लिए अपनाएं ये 5 तरीके

अब Acidental Delete फीचर की मदद से Delete for me पर क्लिक करने के बाद भी मैसेज को डिलीट होने से रोका जा सकता है। आइये, इसे यूज करने का पूरा तरीका बताया गया है। आइये, जानते हैं… news और पढें: क्या आप भी फोन का चार्जर या घर की और भी चीजें प्लग में लगी छोड़ देते हैं? तुरंत बंद कर दें ये आदत, पड़ सकता है महंगा

WhatsApp Acidental Delete Feature

Meta के स्वामित्व वाला यह लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अपने यूजर्स के एक्सपीरिंयस को और भी बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स पेश कर रहा है। अब कंपनी ने गलती से डिलीट हुए मैसेज को वापस लाने के लिए भी फीचर पेश कर दिया है। news और पढें: वीडियो रिकॉर्ड करने के साथ-साथ एड हो जाएगा म्यूजिक

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

यह Android स्मार्टफोन और iPhone दोनों यूजर्स के लिए है। इसकी मदद से यूजर्स को उनकी गलती को दो सेकेंड के भीतर ही Undo करने का ऑप्शन मिलता है। इसका यूज करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

ऐसे करें फीचर का यूज

  • अपने फोन में WhatsApp ओपन करें। इसके बाद आप उस चैट पर जाएं, जिसमें से कोई मैसेज डिलीट करना हो।
  • मैसेज पर टैप करे होल्ड करने से ऊपर डिलीट का ऑप्शन आ जाएगा।
  • उस पर क्लिक करते ही आपको दो ऑप्शन मिलेंगे delete for everyone और delete for me।
  • अगर आप गलती से पॉप-अप मेन्यू में आ रहे डिलीट फॉर मी ऑप्शन पर क्लिक कर देते हैं तो चैट विंडो में सबसे नीचे राइट साइड में एक Undo का ऑप्शन आएगा।
  • उस पर क्लिक करने से मैसेज डिलीट नहीं होगा। ऐसा करके आप मैसेज को डिलीट होने से रोक सकते हैं।
  • इसके बाद फिर से मैसेज पर होल्ड करके उसे रिसीवर के लिए डिलीट कर पाएंगे।