
WhatsApp ने हाल में एक नया Accidental Delete फीचर पेश किया है। इसकी मदद से गलती से डिलीट हुए मैसेज को वापस लाया जा सकता है। यह फीचर तब काम करेगा, जब आप गलती से Delete For me ऑप्शन पर क्लिक करके किसी मैसेज को डिलीट कर देते हैं। कई बार ऐसा होता है कि व्हाट्सऐप यूजर्स किसी मैसेज को चैट से डिलीट करना चाहते हैं ताकि रिसीवर उसे न पढ़ पाए, लेकिन वे delete for Everyone पर क्लिक करने की वजह Delete for me पर क्लिक कर देते हैं।
अब Acidental Delete फीचर की मदद से Delete for me पर क्लिक करने के बाद भी मैसेज को डिलीट होने से रोका जा सकता है। आइये, इसे यूज करने का पूरा तरीका बताया गया है। आइये, जानते हैं…
Meta के स्वामित्व वाला यह लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप अपने यूजर्स के एक्सपीरिंयस को और भी बेहतर बनाने के लिए लगातार नए-नए फीचर्स पेश कर रहा है। अब कंपनी ने गलती से डिलीट हुए मैसेज को वापस लाने के लिए भी फीचर पेश कर दिया है।
यह Android स्मार्टफोन और iPhone दोनों यूजर्स के लिए है। इसकी मदद से यूजर्स को उनकी गलती को दो सेकेंड के भीतर ही Undo करने का ऑप्शन मिलता है। इसका यूज करने के लिए नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Author Name | Mona Dixit
Select Language