comscore

Smartphones Winters Tips: सर्दियों में दस्ताने पहनकर भी चला सकेंगे स्मार्टफोन, जानें कैसे

Smartphones Winters Tips: सर्दियों के मौसम में क्या आप भी फोन चलाने के लिए बार-बार दस्ताने उतारते हैं? अगर हां, तो तुरंत फोन में ऑन कर लें ये सेटिंग। दस्तानों के साथ चलेगी फोन की स्क्रीन।

Published By: Manisha | Published: Dec 12, 2024, 08:16 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Smartphones Winters Tips: सर्दी के मौसम ने आखिरदार दस्तक दे दी है। दिसंबर और जनवरी की जमा देने वाली ठंड पड़ती है। ऐसी ठंड से खुद को बचाने के लिए हम कई लेयर कपड़ों पहनते हैं। वहीं, हाथ-पैरों को ठंड से बचाने के लिए दस्ताने व मौजे पहनते हैं। हालांकि, मुसिबत तब आती है जब स्मार्टफोन यूज करने के लिए बार-बार हाथों के दस्तानों को उतारना पड़ता है। हालांकि, डिजिटल दौर में टेक्नोलॉजी एडवांस हो चुकी हैं। अब स्मार्टफोन Gloves Mode दिया जाता है। इस मोड को ऑन करने के बाद आप अपने स्मार्टफोन को दस्तानों के साथ भी आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Smartphones में मिलने वाला Gloves Mode फीचर सर्दियों में काफी काम आने वाला है। इस मोड को ऑन करने के बाद आप अपने हाथों को ठंड से ठिठुरने से बचा सकते हैं। ज्यादातर लोगों को इस फीचर की जानकारी नहीं है। अगर आप भी नहीं जानते कि अपने स्मार्टफोन में यह फीचर कैसे ऑन करना है, तो यह आर्टिकल आपकी मदद के लिए ही लिखा गया है। यहां जानें अपने स्मार्टफोन में कैसे ऑन करें Gloves Mode।

How to use smartphone with gloves

1. अपने स्मार्टफोन को दस्तानों के साथ इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले Gloves Mode ऑन करना होगा। इसके लिए अपने स्मार्टफोन की Settings को ओपन कर लें।

2. सेटिंग्स में जाने के बाद आपको स्कोल-डाउन करके नीचे आना होगा, जहां आपको Accessibility and Convenience वाला ऑप्शन दिखेगा। इस ऑप्शन पर क्लिक कर दें।

3. Accessibility and Convenience वाले ऑप्शन में जाकर आपको Gloves Mode दिखाई देगा।

4. Gloves Mode के आगे मौजूद टॉगल को ऑन कर दें।

5. इस टॉगल को ऑन करने के बाद आप अपने स्मार्टफोन की स्क्रीन को दस्ताने (Gloves) के साथ भी इस्तेमाल कर सकेंगे।


इस सेटिंग को ऑन करने के बाद आपके फोन में Gloves Mode ऑन हो जाएगा और आप कितनी भी ठंड में अपना स्मार्टफोन दस्तानों के साथ इस्तेमाल कर सकेंगे। आपको अपने हाथों से दस्ताने उतारने नहीं पड़ेंगे।