
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Oct 20, 2025, 09:59 AM (IST)
immersion rod
सर्दियों की ठंडी सुबहों में नहाने से पहले गर्म पानी की जरूरत हर किसी को होती है, बहुत से घरों में गीजर या हीटर का यूज किया जाता है लेकिन छोटे और सस्ते ऑप्शन के तौर पर इमर्शन रॉड सबसे बेस्ट है। यह रॉड पानी को जल्दी गर्म कर देती है और इसे इस्तेमाल करना आसान भी है। हालांकि इसे सही तरीके से नहीं इस्तेमाल करने पर यह खतरनाक भी साबित हो सकता है। इसलिए विशेषज्ञों की सलाह है कि रॉड का इस्तेमाल करते समय कुछ जरूरी सुरक्षा नियमों का पालन किया जाए।
इमर्शन रॉड इस्तेमाल करते समय सबसे आम गलती होती है, गीले हाथों से रॉड को ऑन या ऑफ करना। पानी बिजली का अच्छा चालक होता है, इसलिए ऐसा करना जानलेवा हो सकता है। इसके अलावा पानी की मात्रा का ध्यान भी रखना जरूरी है। अगर बाल्टी में पानी कम होगा तो हीटिंग एलिमेंट जल सकता है, जबकि ज्यादा पानी होने पर रॉड को लंबे समय तक चलाना पड़ेगा जिससे बिजली की बर्बादी होगी और रॉड जल्दी खराब हो सकती है। इसलिए रॉड को हमेशा पूरी तरह पानी में डुबोकर ही चलाना चाहिए।
रॉड को पानी में छोड़ने का समय भी महत्वपूर्ण है। कई लोग पानी गर्म होने के बाद भी रॉड को बाल्टी में लंबे समय तक छोड़ देते हैं। यह रॉड की लाइफ कम कर सकता है, बिजली की खपत बढ़ा सकता है और जंग लगने का खतरा भी बढ़ा देता है। साथ ही लोहे की बाल्टी में रॉड का इस्तेमाल बिल्कुल नहीं करना चाहिए। लोहे में बिजली आसानी से प्रवाहित हो जाती है, जिससे करंट लगने का खतरा बहुत बढ़ जाता है। इसीलिए हमेशा प्लास्टिक या किसी बाकी गैर-धातु की बाल्टी का इस्तेमाल करना सुरक्षित रहता है।
इमर्शन रॉड को इस्तेमाल करने का सही तरीका यह है कि पहले रॉड को पूरी तरह पानी में डालें और उसके बाद ही स्विच ऑन करें। पानी गर्म होने के बाद सबसे पहले रॉड को ऑफ करें और फिर पानी से बाहर निकालें। ऐसा करने से शॉर्ट सर्किट और बाकी खतरों से बचा जा सकता है। इन आसान लेकिन जरूरी सुरक्षा नियमों का पालन करके आप सर्दियों में सुरक्षित और जल्दी गर्म पानी का आनंद ले सकते हैं।