comscore

इंटरनेट के बिना भी Google Maps से पाएं रास्ता, जानें ये आसान ट्रिक

क्या आप जानते हैं कि बिना इंटरनेट के भी Google Maps से रास्ता पाया जा सकता है? ट्रैवल के दौरान नेटवर्क न मिलने पर यह बड़ी मददगार साबित हो सकता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि Google Maps का यह खास ऑफलाइन फीचर कैसे काम करता है और इसे इस्तेमाल कैसे करें? आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 11, 2025, 01:15 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

ट्रैवल करते समय नेटवर्क का गायब होना सबसे बड़ी परेशानी हो सकती है। खासकर जब आप नए शहर में घूम रहे हों, पहाड़ों के बीच ड्राइव कर रहे हों या किसी भी ऐसे इलाके में हों जहां नेटवर्क नहीं हो। ऐसे में Google Maps का ऑफलाइन फीचर आपकी यात्रा को आसान और सुरक्षित बना सकता है। बहुत लोग सोचते हैं कि इंटरनेट न होने पर Google Maps काम नहीं करता लेकिन असल में ऐप में एक खास फीचर है जो बिना कनेक्शन के भी रास्ता दिखाता है। इसे इस्तेमाल करना बेहद आसान है और यह पूरी तरह Google द्वारा ऑफिशियल तौर पर पेश किया गया है। news और पढें: Google Maps में कैसे करें लोकेशन सेव, यहां जानें आसान तरीका

ऑफलाइन मैप्स को कैसे डाउनलोड करें?

Google के अनुसार आप अपनी यात्रा से पहले किसी भी इलाके का नक्शा डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए Google Maps App में अपने प्रोफाइल आइकन पर जाएं, फिर ‘Offline Maps’ ऑप्शन चुनें और उस इलाके को डाउनलोड करें जहां आप यात्रा करेंगे। एक बार डाउनलोड हो जाने के बाद ऐप मोबाइल डेटा के बिना भी GPS के जरिए आपका रास्ता दिखाता है। इसका मतलब है कि आप इंटरनेट की कमी के बावजूद आसानी से नेविगेट कर सकते हैं। यह फीचर विशेष रूप से ड्राइविंग के दौरान काम आता है, हालांकि ट्रैफिक अपडेट या पब्लिक ट्रांसपोर्ट की जानकारी ऑफलाइन उपलब्ध नहीं होती।

ऑफलाइन मैप्स का इस्तेमाल कब सबसे ज्यादा मददगार है?

ऑफलाइन मैप्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह मोबाइल डेटा बचाता है और रोमिंग चार्ज से भी बचाता है। जब आप ऐसे जगहों पर जाते हैं जहां नेटवर्क नहीं है, जैसे ग्रामीण इलाके, पहाड़ या भीड़भाड़ वाले मार्केट यह फीचर बेहद मददगार होता है। इसके अलावा अगर आप विदेश यात्रा पर हैं तो यह डेटा खर्च को भी कम करता है। GPS हमेशा काम करता है इसलिए इंटरनेट न होने पर भी आपका फोन आपकी लोकेशन ट्रैक कर सकता है। ऑफलाइन मैप्स को समय-समय पर Wi-Fi से अपडेट करना भी जरूरी है, ताकि नक्शा हमेशा सही और भरोसेमंद रहे।

ऑफलाइन मैप्स के लिए क्या जरूरी है?

सही तरीके से ऑफलाइन मैप्स तैयार करने के लिए यात्रा से पहले Wi-Fi कनेक्शन से Google Maps खोलें और अपने होटल, आसपास के इलाके और यात्रा की योजना वाले स्थानों के मैप डाउनलोड करें। बेहतर अनुभव के लिए थोड़ा बड़ा क्षेत्र डाउनलोड करना सही रहता है। फोन को चार्ज रखें और अगर संभव हो तो फोन में मैप सेव करें। मैप कभी-कभी एक्सपायर हो सकता है, इसलिए इसे अपडेट करना जरूरी है। ऑफलाइन मैप्स का सही इस्तेमाल करने के कुछ ट्रिक्स हैं, पहले ऑनलाइन रूट प्लान करें, मैप का नाम बदलें ताकि आसानी से पहचान हो, Wi-Fi पर डाउनलोड करें और GPS सिग्नल के लिए फोन को खुली जगह पर रखें। इन आसान ट्रिक्स से आपकी यात्रा बिना किसी परेशानी के पूरी हो सकती है।