comscore

Google Maps: गलियों में भटकने से बचाएगा हिडन फीचर, 90 प्रतिशत लोग नहीं जानते ये ट्रिक

Google Maps पर यूं तो कई तरह के काम के फीचर्स मौजूद हैं, जिनकी जानकारी ज्यादातर लोगों को नहीं होती। आज हम ऐसे ही एक हिडन फीचर की जानकारी यहां देने जा रहे हैं।

Published By: Manisha | Published: Oct 08, 2024, 06:39 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Google Maps Tips: क्या आप भी नई जगह पर जाने से पहले गूगल मैप का सहारा लेते हैं? अगर हां, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है। गूगल मैप पर यूं तो आप रोजाना कई बार नए-नए रास्तों को देखते होंगे, लेकिन गूगल मैप्स पर मौजूद कई ऐसे हिडन फीचर्स मौजूद हैं, जिसकी जानकारी ज्यादातर लोगों को नहीं होती है। ये फीचर्स न केवल आपको अपनी डेस्टिनेशन तक आसानी से पहुंचने में मदद करते हैं बल्कि इन फीचर्स के जरिए आप गूगल मैप एक्सपीरियंस को भी आसान बना सकते हैं। आज ऐसे ही एक हिडन फीचर की जानकारी हम आपको देने जा रहे हैं। इस फीचर का नाम Live View है, जो कि सड़क पर आपक साथ चलते-चलते एक साथी की तरह आगे का रास्ता दिखाता है। news और पढें: Android और iPhone की स्टोरेज हो गई फुल, न हो परेशान, ऐसे करें खाली

Google Maps पर यूं तो Live View फीचर काफी पहले ही आ चुका है। हालांकि, ज्यादातर लोग पुराने तरीके से ही मैप पर रास्ता देखते हैं। अगर आपने भी अब-तक इस फीचर का इस्तेमाल नहीं किया है, तो यहां जानें कैसे करें इस इस लाइव व्यू फीचर को एक्सेस। news और पढें: Motorola Signature की लॉन्चिंग आज, जानें कब और कहां देखें Live Stream

How to use Google Maps Live View Feature

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में Google Maps ओपन कर लें। news और पढें: आपके Aadhaar Card का कोई नहीं कर पाएगा गलत इस्तेमाल, ऐसे करें लॉक

2. इसके बाद आपको जहां भी जाना है वहां की लोकेशन डालें।

3. इसके बाद आपको “Directions” ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

4. यहां आपको Car, Train, Bike जैसे ऑप्शन दिखेंगे आपको इनमें से Walking वाले ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।

5. इसके बाद आपको बॉटम में मौजूद ‘Live View’ वाले ऑप्शन को चुनना होगा।

6. इस फीचर को पहली बार इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को कैमरा एक्सेस की परमिशन देनी होगी।

7. कैमरा परमिशन देने के बाद फोन का कैमरा अपने आप ओपन हो जाएगा। आपको बस फोन को अपने सामने रखना होगा और कैमरे में आगे का व्यू दिखाना होगा।

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

8. इसके बाद आप अपने फोन की स्क्रीन पर आगे का डायरेक्शन देख सकेंगे। यदि आपको लेफ्ट जाना है, तो स्क्रीन पर लेफ्ट की ओर इशारा करता एरो दिखाई देगा। यदि राइट जाना है, तो एरो राइट की ओर इशारा देता दिखेगा।