comscore

Phone Lost: खो गया है फोन? तो तुरंत इस फीचर से ढूंढे फोन की लोकेशन

Find my Device फीचर के जरिए आप अपने गुम हुए स्मार्टफोन की लोकेशन आसानी से चेक कर सकते हैं। यहां जानें स्टेप-बाय-स्टेप पूरा प्रोसेस।

Published By: Manisha | Published: Oct 03, 2024, 08:34 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Find My Device: स्मार्टफोन डिजिटल दौर में अब हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है, जिसके वगैर 1 दिन गुजरना भारी हो जाता है। एक समय था जब स्मार्टफोन गुम हो जाने या फिर चोरी हो जाने पर उसकी FIR कराई जाती थी और इंतजार किया जाता था कि पुलिस फोन को आपके लिए ट्रैक करेगी। हालांकि, अब यह सुविधा आपके हाथों तक पहुंच गई है। अब आपको अपने गुम हुए फोन को ढूंढने के लिए पुलिस के पास जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे एक खास फीचर के जरिए न केवल फोन की लोकेशन देख सकेंगे बल्कि उसे गलत हाथों में जाने से पहले पूरी तरह लॉक कर सकेंगे। news और पढें: Android और iPhone की स्टोरेज हो गई फुल, न हो परेशान, ऐसे करें खाली

यह फीचर Find My Device है। Find My Device फीचर के जरिए आप अपने गुम हुए फोन की लोकेशन आसानी से ढूंढ सकते हैं। सिर्फ लोकेशन ही नहीं बल्कि यह फीचर आपको कई और मदद भी प्रोवाइड करता है। आइए जानते हैं Find My Device फीचर के जरिए कैसे ढूंढे अपना गुम हुआ फोन। news और पढें: Motorola Signature की लॉन्चिंग आज, जानें कब और कहां देखें Live Stream

How to use Find My Device feature

1. सबसे पहले अपने किसी दोस्त या फिर परिवारवाले से स्मार्टफोन लें और उनके फोन में अपना Google अकाउंट लॉग-इन करें। news और पढें: आपके Aadhaar Card का कोई नहीं कर पाएगा गलत इस्तेमाल, ऐसे करें लॉक

2. इसके बाद आपकी गूगल आईडी ओपन हो जाएगी। अब आपको टॉप कॉर्नर पर मौजूद प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना है।

3. अब आपके Find My Device ऑप्शन दिखाई देगा।

4. इस पर टैप कर दें।

5. Find My Device फीचर अब आपके उन डिवाइस को सर्च करेगा, जहां यह गूगल आईडी ओपन हैं।

6. इसके बाद आपको मैप पर आपके फोन की लोकेशन दिखाई देगा।

7. अगर फोन आपके पास है, तो आपको फोन में साउंड बजाने का भी ऑप्शन दिखेगा।

8. अगर आपका फोन कहीं दूर है, तो आप इस फीचर के जरिए अपने डिवाइस को लॉक भी कर सकते हैं।

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

9. इसके साथ आप फोन के डिस्प्ले में मैसेज भी छोड़ सकते हैं। आपका फोन पूरी तरह से लॉक होगा और सिर्फ डिस्प्ले पर आपके द्वारा भेजा मैसेज ही दिखाई देगा।