
Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Oct 03, 2024, 08:34 PM (IST)
Find My Device: स्मार्टफोन डिजिटल दौर में अब हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है, जिसके वगैर 1 दिन गुजरना भारी हो जाता है। एक समय था जब स्मार्टफोन गुम हो जाने या फिर चोरी हो जाने पर उसकी FIR कराई जाती थी और इंतजार किया जाता था कि पुलिस फोन को आपके लिए ट्रैक करेगी। हालांकि, अब यह सुविधा आपके हाथों तक पहुंच गई है। अब आपको अपने गुम हुए फोन को ढूंढने के लिए पुलिस के पास जाने की जरूरत नहीं है। आप घर बैठे एक खास फीचर के जरिए न केवल फोन की लोकेशन देख सकेंगे बल्कि उसे गलत हाथों में जाने से पहले पूरी तरह लॉक कर सकेंगे। और पढें: iPhone की मेमोरी फुल? तो तुरंत डिलीट कर सकते हैं ये 10 प्री-इंस्टॉल Apps
यह फीचर Find My Device है। Find My Device फीचर के जरिए आप अपने गुम हुए फोन की लोकेशन आसानी से ढूंढ सकते हैं। सिर्फ लोकेशन ही नहीं बल्कि यह फीचर आपको कई और मदद भी प्रोवाइड करता है। आइए जानते हैं Find My Device फीचर के जरिए कैसे ढूंढे अपना गुम हुआ फोन। और पढें: अब WhatsApp पर भी मिलेगा Aadhaar Card, जानिए मिनटों में कैसे करें डाउनलोड
1. सबसे पहले अपने किसी दोस्त या फिर परिवारवाले से स्मार्टफोन लें और उनके फोन में अपना Google अकाउंट लॉग-इन करें।
2. इसके बाद आपकी गूगल आईडी ओपन हो जाएगी। अब आपको टॉप कॉर्नर पर मौजूद प्रोफाइल आइकन पर क्लिक करना है।
3. अब आपके Find My Device ऑप्शन दिखाई देगा।
4. इस पर टैप कर दें।
5. Find My Device फीचर अब आपके उन डिवाइस को सर्च करेगा, जहां यह गूगल आईडी ओपन हैं।
6. इसके बाद आपको मैप पर आपके फोन की लोकेशन दिखाई देगा।
7. अगर फोन आपके पास है, तो आपको फोन में साउंड बजाने का भी ऑप्शन दिखेगा।
8. अगर आपका फोन कहीं दूर है, तो आप इस फीचर के जरिए अपने डिवाइस को लॉक भी कर सकते हैं।
9. इसके साथ आप फोन के डिस्प्ले में मैसेज भी छोड़ सकते हैं। आपका फोन पूरी तरह से लॉक होगा और सिर्फ डिस्प्ले पर आपके द्वारा भेजा मैसेज ही दिखाई देगा।