comscore

ChatGPT कैसे करें इस्तेमाल? जानें तरीका

अगर आप नहीं जानते कि ChatGPT का इस्तेमाल करके कैसे अपने सवालों का जवाब पा सकते हैं, तो यह आर्टिकल आज आपके काम आने वाला है। आज हम आपको यहां बड़े ही आसान शब्दों में चैटजीपीटी को इस्तेमाल करने का तरीका बताने जा रहे हैं।

Published By: Manisha | Published: Mar 26, 2023, 04:46 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • ChatGPT AI टूल है
  • हाल ही में ChatGPT में बग की वजह से यूजर्स डिटेल्स हुई हैं लीक
  • सरल और सटिक रूप से सवालों के जवाब देता है AI
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

ChatGPT लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। पहले इसकी लॉन्चिंग, फिर इससे पूछे गए सवाल के जवाब और अब इसके द्वारा यूजर्स की लीक हुई डिटेल्स के कारण यह एडवांस AI टूल खबरों में बना हुआ है। आपको बता दें, चैटजीपीटी एक तरह का सर्च इंजन है। इस सर्च इंजन पर आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब बिल्कुल सटिक तरह से मिलता है। इसकी यही खूबी इसे Google से अलग बनाती है। यूं तो अब-तक लाखों लोग इस एडवांस AI टूल का इस्तेमाल कर चुके होंगे, लेकिन फिर भी कुछ लोग होंगे जिन्होंने इसका इस्तेमाल अब-तक इसलिए नहीं किया है क्योंकि उन्हें पता ही नहीं है कि इसका इस्तेमाल कैसे करना है। news और पढें: Disney और OpenAI की हुई बड़ी डील, अब बस प्रॉम्प्ट में बना पाएंगे Mickey Mouse और Iron Man जैसे कैरेक्टर्स के साथ वीडियो या इमेज

अगर आप भी नहीं जानते कि ChatGPT का इस्तेमाल करके कैसे अपने सवालों का जवाब पा सकते हैं, तो यह आर्टिकल आज आपके काम आने वाला है। आज हम आपको यहां बड़े ही आसान शब्दों में चैटजीपीटी को इस्तेमाल करने का तरीका बताने जा रहे हैं। news और पढें: OpenAI ने लॉन्च किया GPT-5.2, जानिए ये पुराने मॉडल की तुलना में कैसे है बेहतर

How to use ChatGPT

पहला स्टेप

ChatGPT का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले Google Chrome या Mozilla Firefox में जाकर chat.openai.com ओपन करना होगा। news और पढें: ChatGPT में ही अब इस्तेमाल कर पाएंगे Photoshop, Express और Acrobat, Adobe ने किया बड़ा ऐलान

दूसरा स्टेप

इसके बाद आपको अपनी Email ID या फिर मोबाइल नंबर से यहां लॉग-इन करें।

तीसरा स्टेप

अब आपको अपना प्रोफाइल नेम यहां डालना होगा।

चौथा स्टेप

इसके बाद New Chat पर टैप करें।

पांचवा स्टेप

यहां आप अपने किसी भी सवाल का जवाब पूछ सकते हैं। इसके जवाब में आपको गूगल की तरह 10 लिंक नहीं बल्कि एक सटिक इंसानी जवाब मिलेगा।

ChatGPT बग से यूजर्स का डेटा हुआ लीक!

ChatGPT AI टूल जब से लॉन्च हुआ है, चर्चा में बना हुआ है। इस बार आर्टफिशियल इंटेलिजेंस में आई एक खराबी की वजह से यूजर्स के निजी कन्वर्सेशन लीक हो गए हैं। इसके बारे में कंपनी ने घोषणा की है। ChatGPT बनाने वाली कंपनी OpenAI के चीफ एक्जीक्यूटिव सैम ऑल्टमैन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर कंफर्म किया है कि यूजर्स के कुछ प्राइवेट चैट लीक हो गए हैं। यह बग सिस्टम के ओपन सोर्स लाइब्रेरी में आई एक खामी की वजह से आया है। हालांकि, OpenAI का कहना है कि इस बग की वजह से यूजर्स की कोई क्रिटिकल जानकारी लीक नहीं हुई है। हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स का कहना है कि इस बग की वजह से कई यूजर्स की क्रेडिट कार्ड डिटेल्स, इमेल आई और कार्ड एक्सपायरी डिटेल्स आदि लीक हुई हैं।