comscore

Disney+ Hotstar पर अपने बच्चों और दोस्तों के लिए बनाएं अलग यूजर प्रोफाइल, आसान है तरीका

Disney+ Hotstar पर अलग-अलग यूजर के लिए अलग प्रोफाइल बना सकते हैं। आप अपने बच्चों के लिए भी अलग से प्रोफाइल बना सकते हैं। इसका पूरा प्रोसेस जानने के लिए नीचे पढ़ें।

Published By: Mona Dixit | Published: Jul 17, 2023, 04:19 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Disney+ HotstarDisney+ Hostart
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Disney+ Hotstar लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म है। सीरीज, मूवी और टीवी शो के साथ-साथ इस पर कई प्रकार का कंटेंट होता है। प्लेटफॉर्म का यूज करने के लिए लोगों को सब्सक्रिप्शन लेना होगा। सब्सक्रिप्शन को यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर कर सकते हैं। इसका मतलब है कि एक अकाउंट को यूज एक से ज्यादा लोग कर सकते हैं। news और पढें: JioHotstar स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च, 50 रुपये से कम में पाएं तीन महीने का सब्सक्रिप्शन

इस कारण कंपनी इस OTT प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग प्रोफाइल बनाने की सुविधा भी देती है। प्रोफाइल के साथ यूजर्स कस्टमाइज होम स्क्रीन सेट रख सकते हैं और बच्चों के लिए सुरक्षित स्ट्रीमिंग जगह भी सेट कर सकते हैं। साथ ही, अगर एक सब्सक्रिप्शन का यूज एक से अधिक लोग कर रहे हैं तो वे अपने-अपने यूजर प्रोफाइल पर सीधा जा पाएंगे। अगर आपको Disney+ Hotstar पर प्रोफाइल सेट करने का तरीका नहीं पता है तो परेशान न हों। यहां इसका पूरा प्रोसेस बताया गया है। news और पढें: गजब प्लान! 3GB डेली डेटा के साथ पाएं Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन

Disney+ Hotstar पर एडल्ट प्रोफाइल ऐसे सेट करें

Disney+ Hotstar पर एक नया यूजर प्रोफाइल सेट करना बहुत आसान है। प्रोफाइल कॉन्फिगर करने के लिए अपने फोन पर हॉटस्टार का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल हो।

  • सबसे पहले अपने फोन में ऐप ओपन करें
  • उसके बाद राइट साइड में सबसे नीचे दिए गए My Space ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब एडिट प्रोफाइल पर क्लिक करें। फिर Add पर क्लिक कर लें।
  • फिर अपना यूजर नेम और प्रोफाइल पिक्चर सिलेक्ट करें।
  • इसके बाद रेटिंग कॉन्फिगर करें। फिर Create your Profile पर क्लिक कर दें।

आप चाहें तो प्रोफाइल पर पैरेंटल लॉक भी सेट कर सकते हैं। ध्यान दें कि पैरेंटल लॉक को इनेबल करने के लिए प्राइमरी अकाउंट होल्डर के नंबर पर एक OTP जाएगा। उसका यूज करके ही लॉक लगा सकते हैं।

बच्चों के लिए ऐसे सेट करें प्रोफाइल

  • अपने डिवाइस में ऐप ओपन करें और My Space ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
  • अब एडिट प्रोफाइल पर क्लिक करें। फिर Add पर क्लिक कर दें और यूजरनेम और प्रोफाइल फोटो सिलेक्ट कर लें।
  • इसके बाद आपको Is this for kids ऑप्शन इनेबल करना होगा। फिर कंटेंट रेटिंग सेट
  • करें और क्रिएट Kids प्रोफाइल पर क्लिक कर दें।

इस तरह आप आसानी से अपने दोस्त, बच्चों या किसी के लिए भी एक ही ऐप पर अलग-अलग प्रोफाइल सेट कर पाएंगे।