Published By: Mona Dixit | Published: Jul 17, 2023, 04:19 PM (IST)
Disney+ Hotstar लोकप्रिय OTT प्लेटफॉर्म है। सीरीज, मूवी और टीवी शो के साथ-साथ इस पर कई प्रकार का कंटेंट होता है। प्लेटफॉर्म का यूज करने के लिए लोगों को सब्सक्रिप्शन लेना होगा। सब्सक्रिप्शन को यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार वालों के साथ शेयर कर सकते हैं। इसका मतलब है कि एक अकाउंट को यूज एक से ज्यादा लोग कर सकते हैं। और पढें: Bigg Boss 19 Grand Finale: TV ही नहीं.. मोबाइल पर भी देख सकेंगे बिग बॉस 19 का फिनाले Live, जानें कैसे
इस कारण कंपनी इस OTT प्लेटफॉर्म पर अलग-अलग प्रोफाइल बनाने की सुविधा भी देती है। प्रोफाइल के साथ यूजर्स कस्टमाइज होम स्क्रीन सेट रख सकते हैं और बच्चों के लिए सुरक्षित स्ट्रीमिंग जगह भी सेट कर सकते हैं। साथ ही, अगर एक सब्सक्रिप्शन का यूज एक से अधिक लोग कर रहे हैं तो वे अपने-अपने यूजर प्रोफाइल पर सीधा जा पाएंगे। अगर आपको Disney+ Hotstar पर प्रोफाइल सेट करने का तरीका नहीं पता है तो परेशान न हों। यहां इसका पूरा प्रोसेस बताया गया है। और पढें: JioHotstar स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म लॉन्च, 50 रुपये से कम में पाएं तीन महीने का सब्सक्रिप्शन
Disney+ Hotstar पर एक नया यूजर प्रोफाइल सेट करना बहुत आसान है। प्रोफाइल कॉन्फिगर करने के लिए अपने फोन पर हॉटस्टार का लेटेस्ट वर्जन इंस्टॉल हो। और पढें: गजब प्लान! 3GB डेली डेटा के साथ पाएं Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन
आप चाहें तो प्रोफाइल पर पैरेंटल लॉक भी सेट कर सकते हैं। ध्यान दें कि पैरेंटल लॉक को इनेबल करने के लिए प्राइमरी अकाउंट होल्डर के नंबर पर एक OTP जाएगा। उसका यूज करके ही लॉक लगा सकते हैं।
इस तरह आप आसानी से अपने दोस्त, बच्चों या किसी के लिए भी एक ही ऐप पर अलग-अलग प्रोफाइल सेट कर पाएंगे।