
WhatsApp अपने यूजर्स के लिए रोजाना नए-नए अपग्रेड्स व नए फीचर्स लेकर आता रहता है। कुछ समय पहले तक इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर कोई मैसेज भेजकर डिलीट नहीं किया जा सकता था। हालांकि, अब व्हाट्सऐप पर यह सुविधा भी पेश की जा चुकी है। आप मैसेज भेजकर भी मैसेज को सबकी चैट से डिलीट कर सकते हैं। कई लोग इस फीचर का फायदा भी उठाते हैं। आपको परेशान करने के लिए कई बार दोस्त कोई मैसेज भेजकर तुरंत उसे डिलीट कर देते हैं और आप सोचते रहते हैं कि आखिर उसने ऐसा क्या भेजा था, जो उसे डिलीट करना पड़ा। इस स्थिति में अब मैसेज जानने के लिए आपको अपने दोस्त के सामने हाथ-पैर जोड़ने की जरूरत नहीं है। आप एक आसान-सी ट्रिक का इस्तेमाल करके डिलीट मैसेज पढ़ सकते हैं।
WhatsApp पर डिलीट मैसेज को पढ़ने के लिए आपको किसी थर्ड-पार्टी ऐप का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। आपको डिलीट मैसेज की जानकारी अपने फोन की सेटिंग्स में ही मिल जाएगी। कैसे? आइए जानते हैं-
1. WhatsApp पर दोस्त के डिलीट मैसेज को पढ़ने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की Settings ओपन करनी होगी।
2. सेटिंग्स के ऑप्शन में आपको ‘Apps & Notification’ का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक कर दें।
3. इसके बाद Notification ऑप्शन पर टैप कर दें।
4. अब यहां स्क्रोल-डाउन करके आपको ‘Notification history’ का ऑप्शन दिखाई देगा।
5. ‘Notification history’ में क्लिक करके आपके सामने एक टॉगल ओपन हो जाएगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि कई स्मार्टफोन्स में ‘Notification history’ का ऑप्शन सीधे ‘Apps & Notification’ में मिल जाता है।
6. डिलीट मैसेज पढ़ने के लिए आपको ‘Notification history’ का टॉगल ऑन कर देना होगा।
7. इस टॉगल को ऑन करने के बाद आप यहां सभी डिलीट हुए मैसेज को देख सकेंगे।
इस सेटिंग्स के जरिए अब आप सभी मैसेज ‘Notification history’ सेक्शन में देख सकेंगे। यहां तक कि वो मैसेज भी जो आपके दोस्त ने चैट से डिलीट कर दिए हैं। सिर्फ WhatsApp ही नहीं इस विंडो में आप अपने स्मार्टफोन पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन को देख सकेंगे। यकिनन यह डिलीट हुए मैसेज को पढ़ने का एक बहुत ही आसान-सी ट्रिक है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language