comscore

WhatsApp के डिलीट मैसेज कैसे पढ़ें? ये आसान-सी ट्रिक आएगी काम

WhatsApp पर कई बार लोग मैसेज भेजकर डिलीट कर देते हैं। ऐसी स्थिति में सामने वाला सोचता रहता है कि आखिर उसने ऐसा क्या भेजा, जो उसे डिलीट करना पड़ा। डिलीट मैसेज को जानने की एक आसान ट्रिक आज हम यहां आपको देने जा रहे हैं।

Published By: Manisha | Published: Jun 03, 2024, 06:06 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • WhatsApp पर पढ़े डिलीट हुआ मैसेज
  • फोन की सेटिंग में मिलेंगे सभी डिलीट मैसेज
  • WhatsApp ही नहीं हर ऐप के नोटिफिकेशन होंगे यहां शो
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

WhatsApp अपने यूजर्स के लिए रोजाना नए-नए अपग्रेड्स व नए फीचर्स लेकर आता रहता है। कुछ समय पहले तक इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर कोई मैसेज भेजकर डिलीट नहीं किया जा सकता था। हालांकि, अब व्हाट्सऐप पर यह सुविधा भी पेश की जा चुकी है। आप मैसेज भेजकर भी मैसेज को सबकी चैट से डिलीट कर सकते हैं। कई लोग इस फीचर का फायदा भी उठाते हैं। आपको परेशान करने के लिए कई बार दोस्त कोई मैसेज भेजकर तुरंत उसे डिलीट कर देते हैं और आप सोचते रहते हैं कि आखिर उसने ऐसा क्या भेजा था, जो उसे डिलीट करना पड़ा। इस स्थिति में अब मैसेज जानने के लिए आपको अपने दोस्त के सामने हाथ-पैर जोड़ने की जरूरत नहीं है। आप एक आसान-सी ट्रिक का इस्तेमाल करके डिलीट मैसेज पढ़ सकते हैं। news और पढें: WhatsApp चलाने के लिए देने होंगे पैसे! कंपनी ला रही नए सब्सक्रिप्शन प्लान!

WhatsApp पर डिलीट मैसेज को पढ़ने के लिए आपको किसी थर्ड-पार्टी ऐप का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। आपको डिलीट मैसेज की जानकारी अपने फोन की सेटिंग्स में ही मिल जाएगी। कैसे? आइए जानते हैं- news और पढें: Android और iPhone की स्टोरेज हो गई फुल, न हो परेशान, ऐसे करें खाली

How to See Deleted Messages on WhatsApp

1. WhatsApp पर दोस्त के डिलीट मैसेज को पढ़ने के लिए आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन की Settings ओपन करनी होगी। news और पढें: WhatsApp में आया नया सिक्योरिटी फीचर, यूजर्स का डेटा रहेगा पूरी तरह से सुरक्षित

2. सेटिंग्स के ऑप्शन में आपको ‘Apps & Notification’ का ऑप्शन मिलेगा। इस पर क्लिक कर दें।

3. इसके बाद Notification ऑप्शन पर टैप कर दें।

4. अब यहां स्क्रोल-डाउन करके आपको ‘Notification history’ का ऑप्शन दिखाई देगा।

5. ‘Notification history’ में क्लिक करके आपके सामने एक टॉगल ओपन हो जाएगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि कई स्मार्टफोन्स में ‘Notification history’ का ऑप्शन सीधे ‘Apps & Notification’ में मिल जाता है।

6. डिलीट मैसेज पढ़ने के लिए आपको ‘Notification history’ का टॉगल ऑन कर देना होगा।

7. इस टॉगल को ऑन करने के बाद आप यहां सभी डिलीट हुए मैसेज को देख सकेंगे।

Add Techlusive as a Preferred SourceAddTechlusiveasaPreferredSource

इस सेटिंग्स के जरिए अब आप सभी मैसेज ‘Notification history’ सेक्शन में देख सकेंगे। यहां तक कि वो मैसेज भी जो आपके दोस्त ने चैट से डिलीट कर दिए हैं। सिर्फ WhatsApp ही नहीं इस विंडो में आप अपने स्मार्टफोन पर आने वाले सभी नोटिफिकेशन को देख सकेंगे। यकिनन यह डिलीट हुए मैसेज को पढ़ने का एक बहुत ही आसान-सी ट्रिक है।