Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 19, 2025, 04:07 PM (IST)
How to Secure Your Home Wi-Fi from Neighbours
आजकल हर घर में Wi-Fi होना आम बात है, लेकिन अक्सर देखा जाता है कि मोहल्ले या पड़ोस में लोग हमारे Wi-Fi पासवर्ड का इस्तेमाल करने लगते हैं। इससे न सिर्फ इंटरनेट की स्पीड कम हो जाती है, बल्कि हम अपने ही नेटवर्क का सही इस्तेमाल नहीं कर पाते, अगर आपका Wi-Fi भी बार-बार स्लो हो रहा है या आपको शक है कि कोई अनजाना व्यक्ति कनेक्टेड है, तो इसे सुरक्षित बनाना बेहद जरूरी है। इसके लिए कुछ आसान ट्रिक्स अपनाकर आप अपने नेटवर्क को पूरी तरह सुरक्षित कर सकते हैं और कोई भी बिना आपकी अनुमति के Wi-Fi का इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
सबसे पहले आपको यह चेक करना चाहिए कि आपके Wi-Fi से कौन-कौन से डिवाइस कनेक्टेड हैं। इसके लिए राउटर के एडमिन पैनल में जाकर “Connected Devices” सेक्शन देखें। यहां आपको सभी डिवाइस के नाम और उनके कनेक्शन की जानकारी मिलेगी, अगर कोई ऐसा डिवाइस दिखे जिसे आप नहीं जानते हैं, तो उसे ब्लॉक कर दें। इसके साथ ही Wi-Fi का पासवर्ड बदलना भी जरूरी है। नया पासवर्ड लंबा और मजबूत होना चाहिए, जिसमें कम से कम 12 अक्षर, बड़े-छोटे अक्षर, नंबर और विशेष चिह्न जैसे @, #, * शामिल हों। अपने नाम या मोबाइल नंबर को पासवर्ड के रूप में न चुनें, क्योंकि यह आसानी से क्रैक हो सकता है।
इसके अलावा अपने Wi-Fi की सुरक्षा के लिए WPA3 या कम से कम WPA2 एन्क्रिप्शन का इस्तेमाल करें, पुराने WEP प्रोटोकॉल से बचें क्योंकि यह आसानी से हैक हो सकता है। आप अपने Wi-Fi का नाम (SSID) छुपा भी सकते हैं। राउटर सेटिंग्स में “Hide SSID” या “Disable SSID Broadcast” का ऑप्शन ऑन करें। इससे आपका नेटवर्क नाम दूसरों को दिखाई नहीं देगा और कनेक्ट करना भी मुश्किल होगा। इसके अलावा MAC Address Filtering का इस्तेमाल करें। इसमें आप केवल उन्हीं डिवाइस का एड्रेस राउटर में डालेंगे जिन्हें आपने एक्सेस दी है और बाकी सभी को ब्लॉक कर देंगे।
अगर आपके घर दोस्त या रिश्तेदार आते हैं और Wi-Fi का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो उनके लिए गेस्ट नेटवर्क बनाना सबसे अच्छा तरीका है। इससे आपका मुख्य पासवर्ड सुरक्षित रहेगा और गेस्ट नेटवर्क का पासवर्ड जरूरत पड़ने पर आसानी से बदला जा सकता है। बाहरी लोगों को मुख्य नेटवर्क से कनेक्ट न करने दें। इन आसान ट्रिक्स को अपनाकर आप अपने Wi-Fi को सुरक्षित रख सकते हैं और पड़ोसियों में बार-बार पासवर्ड लीक होने की समस्या से बच सकते हैं।