comscore

Instagram पर ऐसे शेड्यूल करें लाइव, Reels और पोस्ट, बहुत आसान है तरीका

Instagram में Reels, पोस्ट के साथ-साथ लाइव सेशन शेड्यूल करने का ऑप्शन मिसता है। आप थर्ड पार्टी ऐप के बिना ही आसानी से ऐप के इन-बिल्ट फीचर की मदद से ऐसा कर सकते हैं। पूरा तरीका नीचे बताया गया है।

Published By: Mona Dixit | Published: Jul 25, 2023, 03:49 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Instagram में रील्स और पोस्ट शेड्यूल करने की सुविधा सभी यूजर्स के लिए नहीं है।
  • लाइव सेशन का ऑप्शन सभी इंस्टाग्राम यूजर्स के लिए उपलब्ध है।
  • इसके लिए सेटिंग में जाकर कोई बदलाव नहीं करना होता है।
techlusive.in Written By article news

Written By

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Instagram यूजर्स को Reels और पोस्ट शेड्यूल करने की सुविधा मिलती है। साथ ही, लाइव सेशन को भी शेड्यूल किया जा सकता है। अगर क्रिएटर्स अपने फॉलोअर्स को लाइव सेशन की जानकारी पहले से देना चाहते हैं तो उसे शेड्यूल करके दे सकते हैं। वहीं, कई बार ऐसा होता है कि हमें कुछ पोस्ट या रील्स एक स्पेसिफिक टाइम पर पोस्ट करनी होती है, लेकिन काम के चलते हम भूल जाते हैं। या फिर नेटवर्क की दिक्कत के कारण ऐसा नहीं कर पाते हैं। news और पढें: Instagram का नया AI फीचर, अब अपनी Stories को बनाओ सुपर क्रिएटिव

ऐसे में यूजर्स अपनी रील्स और पोस्ट को भी शेड्यूल कर सकते हैं। अगर आपने Meta के लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के इस फीचर का यूज अभी तक नहीं किया है तो परेशान न हों। आज हम यहां लाइव और रील्स शेड्यूल करने का पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं। आइये, जानते हैं। news और पढें: पुराने Instagram लोगो से हो गए हैं बोर? आ गए 6 नए यूनिक डिजाइन वाले आइकन, ऐसे करें चेंज

Instagram पर ये लोग शेड्यूल कर सकते हैं रील्स और पोस्ट

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिजनेस और क्रिएटर्स ही इंस्टाग्राम ऐप से reels, photo और पोस्ट को शेड्यूल कर सकते हैं। जब आप अपनी पोस्ट बनाते और शेड्यूल करते हैं तो पोस्ट शेड्यूल करने से आपको समय बचाने और मैनेज करने में मदद मिल सकती है। news और पढें: Instagram का Diwali गिफ्ट, खास Effects से साथ Stories और Video को बनाएं मजेदार

पोस्ट और रील्स शेड्यूल करने के लिए जरूरी बातें

  • ध्यान रखें की Reels और पोस्ट शेड्यूल करने के लिए आपका इंस्टाग्राम अकाउंट प्रोफेनशल होना जरूरी है।
  • एक दिन में आप 25 पोस्ट शेड्यूल कर सकते हैं।
  • आप कंटेंट 75 दिन पहले तक शेड्यूल कर सकते हैं।

पोस्ट और रील्स शेड्यूल करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

  • इसके लिए सबसे पहले अपने फोन में ऐप ओपन करें। उसके बाद + आइकन पर क्लिक करें।
  • फिर पोस्ट या रील ऑप्शन सिलेक्ट करें। फिर कैप्शन, इफेक्ट और फिल्टर्स आदि सारा
  • कुछ करने के बाद शेयर करने से पहले Advanced सेटिंग में जाएं।
  • यहां आपको Schedule का ऑप्शन मिलेगा। अब आप एक डेट और टाइम सिलेक्ट कर सकते हैं।
  • फिर Done पर क्लिक कर दें। फिर Schedule बटन पर क्लिक करके पोस्ट और रील शेड्यूल कर लें।

ध्यान रखें कि प्रोडक्ट टैगिंग, कोलेबोरेशन पोस्ट, फेसबुक पर क्रॉस पोस्टिंग, स्पॉन्सर्ड पोस्ट जैसी फीचर्स शेड्यूलिंग के समय नहीं यूज कर पाएंगे।

लाइव सेशन कैसे करें शेड्यूल?

  • लाइव शेड्यूल करने का ऑप्शन सभी के लिए उपलब्ध है। इसके लिए Instagram ओपन करें और + आइकन पर क्लिक करके Live सिलेक्ट कर लें।
  • फिर स्क्रीन पर लेफ्ट साइड में शेड्यूल का ऑप्शन आएगा।
  • उस पर क्लिक करें और टाइम स्लॉट सिलेक्ट करके लाइव शेड्यूल कर लें।