
Instagram यूजर्स को Reels और पोस्ट शेड्यूल करने की सुविधा मिलती है। साथ ही, लाइव सेशन को भी शेड्यूल किया जा सकता है। अगर क्रिएटर्स अपने फॉलोअर्स को लाइव सेशन की जानकारी पहले से देना चाहते हैं तो उसे शेड्यूल करके दे सकते हैं। वहीं, कई बार ऐसा होता है कि हमें कुछ पोस्ट या रील्स एक स्पेसिफिक टाइम पर पोस्ट करनी होती है, लेकिन काम के चलते हम भूल जाते हैं। या फिर नेटवर्क की दिक्कत के कारण ऐसा नहीं कर पाते हैं।
ऐसे में यूजर्स अपनी रील्स और पोस्ट को भी शेड्यूल कर सकते हैं। अगर आपने Meta के लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के इस फीचर का यूज अभी तक नहीं किया है तो परेशान न हों। आज हम यहां लाइव और रील्स शेड्यूल करने का पूरा प्रोसेस बताने वाले हैं। आइये, जानते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बिजनेस और क्रिएटर्स ही इंस्टाग्राम ऐप से reels, photo और पोस्ट को शेड्यूल कर सकते हैं। जब आप अपनी पोस्ट बनाते और शेड्यूल करते हैं तो पोस्ट शेड्यूल करने से आपको समय बचाने और मैनेज करने में मदद मिल सकती है।
ध्यान रखें कि प्रोडक्ट टैगिंग, कोलेबोरेशन पोस्ट, फेसबुक पर क्रॉस पोस्टिंग, स्पॉन्सर्ड पोस्ट जैसी फीचर्स शेड्यूलिंग के समय नहीं यूज कर पाएंगे।
Author Name | Mona Dixit
Select Language