Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Mar 02, 2023, 05:04 PM (IST)
Microsoft की ईमेल सेवा आउटलुक (Outlook) लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। इस प्लेटफॉर्म पर कई काम के फीचर्स मौजूद हैं। इन फीचर्स में से एक ऐसा फीचर भी है, जो यूजर्स को ईमेल शेड्यूल करने की सुविधा प्रदान करता है। अगर आप भी आउटलुक का इस्तेमाल करते हैं और ईमेल शेड्यूल करने का तरीका तलाश रहे हैं, तो हम आपको इस खबर के माध्यम से ईमेल शेड्यूल करने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं…
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेक जाइंट माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में Azure Operator Nexus को पेश किया था। इस क्लाउड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कंपनियां अपनी सेवाओं को सुधारने के साथ वर्कलोड को आसानी मैनेज कर सकती हैं। कंपनी का दावा है कि इससे कंपनियों के खर्चों में भी बहुत कमी आएगी। इसके अलावा, Azure Operator Voicemail सेवा को भी रोलआउट किया गया।