comscore

Microsoft Outlook पर कैसे करें ईमेल शेड्यूल, जानें यहां आसान तरीका

Microsoft Outlook पर एक काम का फीचर मौजूद है, जिसकी मदद से ईमेल को आसानी से शेड्यूल किया जा सकता है। तरीका जानने के लिए नीचे खबर में पढ़ें।

Published By: Ajay Verma | Published: Mar 02, 2023, 05:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Microsoft की ईमेल सेवा आउटलुक (Outlook) लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। इस प्लेटफॉर्म पर कई काम के फीचर्स मौजूद हैं। इन फीचर्स में से एक ऐसा फीचर भी है, जो यूजर्स को ईमेल शेड्यूल करने की सुविधा प्रदान करता है। अगर आप भी आउटलुक का इस्तेमाल करते हैं और ईमेल शेड्यूल करने का तरीका तलाश रहे हैं, तो हम आपको इस खबर के माध्यम से ईमेल शेड्यूल करने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं। आइए जानते हैं…

वेब यूजर्स ऐसे शेड्यूल करें ईमेल

  • ईमेल शेड्यूल करने के लिए सबसे पहले आउटलुक में लॉग-इन करें।
  • लॉग-इन प्रक्रिया पूरी होने के बाद ईमेल कंपोज पर जाएं।
  • यहां उस यूजर की आईडी एंटर करें, जिसे आप ईमेल भेजना चाहते हैं।
  • इसके बाद सेंड बटन के साइड में बने ऑप्शन पर टैप करें।
  • यहां आपको शेड्यूल सेंड का ऑप्शन दिखाई देगा, उसपर क्लिक करके टाइम और डेट दर्ज करें।
  • इतना करने के बाद सेंड बटन पर प्रेस करें।
  • इस तरह आपका ईमेल शेड्यूल हो जाएगा।

डेस्कटॉप ऐप यूजर्स ऐसे शेड्यूल करें ईमेल

  • अपने डेस्कटॉप पर आउटलुक ऐप ओपन करें।
  • अप्पर-लेफ्ट कॉर्नर में बने न्यू ईमेल बटन पर क्लिक करें।
  • यहां उस यूजर की आईडी दर्ज करें, जिसे आप ईमेल भेजना चाहते हैं।
  • इसके बाद ऑप्शन बटन का चयन करें।
  • अब यहां डेट और टाइम एंटर करके आगे बढ़ें।
  • इतना करने के बाद सेंड बटन पर क्लिक करें।
  • इस तरह आपका ईमेल शेड्यूल हो जाएगा और तय समय पर खुद-ब-खुद सेंड भी हो जाएगा।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि टेक जाइंट माइक्रोसॉफ्ट ने हाल ही में Azure Operator Nexus को पेश किया था। इस क्लाउड प्लेटफॉर्म के माध्यम से कंपनियां अपनी सेवाओं को सुधारने के साथ वर्कलोड को आसानी मैनेज कर सकती हैं। कंपनी का दावा है कि इससे कंपनियों के खर्चों में भी बहुत कमी आएगी। इसके अलावा, Azure Operator Voicemail सेवा को भी रोलआउट किया गया।