
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 26, 2025, 12:20 PM (IST)
Google dialer old UI
Google ने हाल ही में अपने Google Phone Dialer App का नया अपडेट जारी किया है, जिसमें लेआउट और कॉल पिक करने के तरीके तक बदल दिए गए हैं। यह बदलाव हर किसी को पसंद नहीं आया, खासकर उन लोगों को जो टेक्नोलॉजी में ज्यादा एक्सपर्ट नहीं हैं। अचानक से आए इस नए डिजाइन ने सालों से बनी आदतें बिगाड़ दीं, जिससे कई बार कॉल कट हो जाती है या कॉन्टैक्ट ढूंढना मुश्किल लगता है। सोशल मीडिया पर भी लोग इसे लेकर मजाक और शिकायत कर रहे हैं। अगर आपको भी पुराना और आसान डायलर UI चाहिए तो इन नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
अगर आपके फोन में नया डायलर ऐप अपडेट होकर आ गया है, तो सबसे पहले आपको इसे बार-बार अपडेट होने से रोकना होगा। इसके लिए Google Play Store खोलें, ऊपर दाईं तरफ बने प्रोफाइल आइकन पर टैप करें और सेटिंग्स (Settings) में जाएं। अब Network Preferences > Auto-update apps पर जाएं और Don’t auto-update apps चुनें। इससे आपका ऐप अपने आप अपडेट नहीं होगा।
अब आपको डायलर ऐप को पुराने रूप में वापस लाना है। इसके लिए Play Store में जाकर Google Phone ऐप सर्च करें। ऐप मिलने पर उस पर टैप करें और फिर Uninstall updates पर क्लिक करें। ऐसा करने से ऐप फैक्ट्री वर्जन यानी सबसे पहला वाला वर्जन खुल जाएगा, जिसमें पुराना UI मिलेगा।
अपडेट हटाने के बाद ऐप को ठीक से चलाने के लिए आपको इसका पुराना डाटा साफ करना होगा। इसके लिए अपने फोन की Settings > Apps > Phone में जाएं। यहां पर Storage चुनें और फिर Clear Cache और Clear Data पर टैप करें। अब जब आप ऐप खोलेंगे तो वह पुराने इंटरफेस (UI) के साथ काम करेगा।
अगर आपके फोन के साथ पहले से कोई दूसरा डायलर ऐप (जैसे Samsung, Xiaomi या किसी और कंपनी का इनबिल्ट ऐप) आता है, तो आप उसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए बस उसी ऐप को Default Phone App बना लें। इस तरह आपको Google Phone ऐप के ऑटो-अपडेट्स को बंद की जरूरत नहीं पड़ेगी, जो आम तौर पर सुरक्षित तरीका माना जाता है।