comscore

iPhone में किसी भी इमेज का बैकग्राउंड कैसे करें रिमूव, यहां जानें सिंपल ट्रिक

IPhone में कमाल के फीचर्स की भरमार है। इनमें सबसे खास बैकग्राउंड रिमूवर टूल है। इसकी मदद से किसी भी फोटो से बैकग्राउंड को हटाया जा सकता है। यह यूजफुल टूल है। इसकी मदद से किसी भी फोटो फटाफट एडिट किया जा सकता है।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 23, 2024, 04:33 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • iPhone में फीचर्स की भरमार है
  • इनमें से एक बैकग्राउंड रिमूवर है
  • इसकी मदद से फोटो से बैकग्राउंड को हटाया जा सकता है
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

iPhone एडवांस्ड स्मार्टफोन्स में से एक है। ऐसा कहना इसलिए गलत नहीं है, क्योंकि डिवाइस में ऐसे फीचर्स मिलते हैं, जो कि अन्य फोन्स में उपलब्ध नहीं हैं। इनमें में से एक बैकग्राउंड रिमूवर है। इसके जरिए किसी भी फोटो के बैकग्राउंड को हटाया जा सकता है। अगर आप भी अपनी किसी फोटो से बैकग्राउंड हटाना चाहते हैं, लेकिन नहीं जानते हैं कि कैसे हटाएं, तो ज्यादा सोचे मत। हम आपको इस आर्टिकल में फोटो के बैकग्राउंड हटाने का तरीका बताने जा रहे हैं। news और पढें: iPhone के गर्म होने से बुरी तरह हो गए परेशान, अभी अपनाएं काम के Tips

iPhone में ऐसे हटाएं फोटो से बैकग्राउंड

1. अपने आईफोन में फोटोज (Photos) ऐप ओपन करें।
2. उस इमेज को ओपन करें, जिसका बैकग्राउंड आप हटाना चाहते हैं।
3. तस्वीर पर लॉन्ग प्रेस करें।
4. अब फोटो का सबजेक्ट पॉप-अप होकर बाहर आ जाएगा।
5. यहां आपको कॉपी, शेयर और एड स्टिकर विकल्प मिलेंगे।
6. इनमें से शेयर चुनें।
7. इतना करने के बाद सेव इमेज पर टैप करें।
8. इस तरह फोटो से बैकग्राउंड हट जाएगा और सबजेक्ट अलग फाइल में सेव हो जाएगा। news और पढें: वीडियो रिकॉर्ड करने के साथ-साथ एड हो जाएगा म्यूजिक

काम की बात

बैकग्राउंड रिमूवर फीचर केवल iOS 16 और उससे ऊपर के वर्जन पर काम करता है। अगर आपका आईफोन ios 14 या 15 सपोर्ट करता है, तो आप इस एडिटिंग टूल का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

फोन के अलावा इन डिवाइस में मिलेगा बैकग्राउंड रिमूवर

आपकी जानकारी के लिए बता दें एप्पल (Apple) ने बैकग्राउंड रिमूवर फीचर का सपोर्ट आईफोन के अलावा मैक (Mac) और आईपैड (iPad) में दिया है। इन दोनों डिवाइस के यूजर्स एडिटिंग टूल का इस्तेमाल करके सबजेस्ट को पीएनजी फाइल में सेव कर सकते हैं या फिर सीधा क्रिएटिव ऐप्स में जाकर एडिट कर सकते हैं। साथ ही, कई फोटो से सबजेक्ट को लेकर Thumbnail भी बना सकते हैं।

कंपनी का मानना है कि यह बहुत उपयोगी फीचर है। इसके आने से एडिटिंग करना काफी आसान हो गया है। इससे पहले बैकग्राउंड हटाने के लिए थर्ड-पार्टी ऐप्स का सहारा लेना पड़ता था।

iOS 18 की डिटेल

एप्पल ने पिछले साल iOS 17 को लॉन्च किया था। इस सॉफ्टवेयर के कई वर्जन आ चुके हैं। अब कंपनी इसके अपग्रेडेड वर्जन यानी iOS 18 को लाने की योजना बना रही है। माना जा रहा है कि इसमें iOS 17 में मिलने वाले फीचर की तुलना में हाई-टेक फीचर्स मिलेंगे।