Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 13, 2025, 10:52 AM (IST)
How to Secure Your Home Wi-Fi from Neighbours
आज के डिजिटल जमाने में इंटरनेट हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। चाहे काम के लिए वीडियो कॉल हो, ऑनलाइन क्लासेस या फिर मूवी स्ट्रीमिंग, Wi-Fi के बिना जीवन लगभग अधूरा सा लगता है लेकिन लंबे और मुश्किल पासवर्ड के कारण अक्सर लोग अपना Wi-Fi पासवर्ड भूल जाते हैं। हालांकि आज के डिवाइस और ऑपरेटिंग सिस्टम यह सुविधा देते हैं कि आप आसानी से अपने भूल गए Wi-Fi पासवर्ड को रिकवर कर सकते हैं। Windows, Mac, Android और iOS डिवाइस में अलग-अलग तरीके से यह संभव है।
Windows कंप्यूटर में उन नेटवर्क्स के पासवर्ड सुरक्षित रहते हैं, जिनसे आप पहले कनेक्ट हो चुके हैं। इसे देखने के लिए Control Panel में जाकर Network and Sharing Center खोलें, अपने Wi-Fi नेटवर्क पर क्लिक करें और Wireless Properties में Security टैब में जाकर ‘Show characters’ को चेक करें। इसी तरह Command Prompt का यूज करके भी पासवर्ड रिकवर किया जा सकता है। Mac यूजर्स Keychain Access का यूज कर सकते हैं। Applications > Utilities में जाकर Keychain Access खोलें, अपने Wi-Fi नेटवर्क का नाम सर्च करें और Show Password पर क्लिक करें। इसके बाद Mac का एडमिन पासवर्ड डालकर आप अपना पासवर्ड देख सकते हैं।
Android में सीधे पासवर्ड नहीं दिखते, लेकिन नए वर्जन में QR कोड के जरिए से शेयर करना संभव है। Settings > Network & Internet > Internet में जाएं, अपने Wi-Fi नेटवर्क पर टैप करें और Share ऑप्शन चुनें। QR कोड के नीचे आपका पासवर्ड दिख जाएगा। वहीं iPhone और iPad यूजर्स iOS 16 या उसके बाद के वर्जन में Settings > Wi-Fi में जाएं, अपने नेटवर्क के info (i) आइकॉन पर टैप करें और Face ID या Touch ID से Authenticate करके पासवर्ड देखें। इसके अलावा अगर iCloud Keychain सक्षम है तो Apple डिवाइस में पासवर्ड Mac पर भी देखा जा सकता है।
पासवर्ड मैनेजर का यूज करना हमेशा फायदेमंद रहता है। Google Password Manager या iCloud Keychain जैसे टूल्स आपके Wi-Fi पासवर्ड को सुरक्षित रखते हैं और जरूरत पड़ने पर autofill भी करते हैं। साथ ही अपने नेटवर्क को स्पष्ट नाम दें, खासकर अगर आपके पास कई राउटर या SSID हैं। पासवर्ड को नियमित रूप से बदलना सुरक्षा के लिए जरूरी है। अपने राउटर की जानकारी का बैकअप रखना भी एक अच्छा उपाय है। याद रखें कि Wi-Fi पासवर्ड सिर्फ आपके नेटवर्क की सुरक्षा के लिए होते हैं, इसलिए इन्हें हमेशा जिम्मेदारी से शेयर करें और राउटर सॉफ्टवेयर को अपडेट रखें।