comscore

WhatsApp मैसेज गलती से डिलीट हो गया? ऐसे करें तुरंत रिकवर

फोन इस्तेमाल करते वक्त अक्सर गलती से WhatsApp की जरूरी चैट डिलीट हो जाती है लेकिन चिंता मत करिए इस तरीके से आप अपने डिलीट हुए मैसेज वापस ला सकते हैं। आइए जानते हैं...

Edited By: Ashutosh Ojha | Published By: Ashutosh Ojha | Published: Jan 05, 2026, 03:27 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

फोन चलाते वक्त कई बार ऐसा होता है कि गलती से WhatsApp की कोई जरूरी चैट डिलीट हो जाती है और जैसे ही याद आता है कि उस चैट में ऑफिस के जरूरी मैसेज, परिवार की बातें या अनसेव्ड फोटो-वीडियो थे, घबराहट बढ़ जाती है। अच्छी बात यह है कि WhatsApp कुछ स्थितियों में डिलीट हुई चैट को वापस लाने का ऑप्शन देता है हालांकि यह कोई पक्की गारंटी नहीं है। रिकवरी पूरी तरह इस बात पर निर्भर करती है कि बैकअप मौजूद है या नहीं, बैकअप कब लिया गया था और क्या उस बैकअप के बाद नया डेटा ओवरराइट तो नहीं हो गया। सही जानकारी और समय पर सही कदम उठाने से चैट वापस आने की संभावना जरूर रहती है। news और पढें: WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए कैसे करें Chat, अब सबके नंबर सेव करना करें बंद

चैट बैकअप है या नहीं, कैसे पता करें?

सबसे पहले यह समझना जरूरी है कि डिलीट हुई WhatsApp चैट रिकवर हो सकती है लेकिन सिर्फ तभी जब चैट डिलीट होने से पहले का बैकअप मौजूद हो। WhatsApp लंबे समय तक मैसेज अपने सर्वर पर सेव नहीं रखता। चैट हटते ही रिकवरी का एकमात्र रास्ता Google अकाउंट में सेव बैकअप या पुराने फोन से डेटा ट्रांसफर होता है अगर बैकअप नहीं है तो चैट वापस लाने का कोई तरीका नहीं है। बैकअप चेक करने के लिए Google One App खोलें, उसी Google अकाउंट से Login करें जो WhatsApp से जुड़ा है फिर Storage में जाकर ‘Other’ सेक्शन में WhatsApp बैकअप देखें, अगर बैकअप दिखता है तभी आगे बढ़ने का मतलब है। news और पढें: बिना ब्लू टिक दिखाए और WhatsApp खोले पढ़ें मैसेज, 100% काम करती है ये ट्रिक

चैट रिकवरी के लिए क्या जरूरी है

रिकवरी शुरू करने से पहले कुछ जरूरी सीमाओं को समझना भी जरूरी है, सिर्फ वही चैट वापस आएगी जो आखिरी बैकअप में सेव थी। बैकअप के बाद आए मैसेज हमेशा के लिए खो सकते हैं। WhatsApp किसी एक खास चैट को चुनकर रिकवर करने की अनुमति नहीं देता, पूरा बैकअप ही रिस्टोर होता है यानी मौजूदा चैट्स हटकर पुराना डेटा आ जाएगा। रिकवरी के लिए WhatsApp को अनइंस्टॉल करना होगा फिर दोबारा इंस्टॉल कर फोन नंबर वेरिफाई करना होगा। इसके बाद जब ‘Restore’ का ऑप्शन आए तो उस पर टैप करें और प्रक्रिया पूरी होने तक इंतजार करें। बीच में ऐप बंद करना या इंटरनेट रोकना रिकवरी को फेल कर सकता है। news और पढें: WhatsApp नोटिफिकेशन में नहीं दिखेगा आपका सीक्रेट मैसेज, बस यह सेटिंग कर दें बंद

फोटो, वीडियो और स्टोरेज

फोन की स्टोरेज भी रिकवरी में बड़ी भूमिका निभाती है, अगर फोन में पर्याप्त जगह खाली नहीं है तो बैकअप पूरा रिस्टोर नहीं होगा। कई बार रिकवरी बीच में ही रुक जाती है, ऐसे में स्टोरेज खाली करें और प्रक्रिया दोबारा शुरू करें। फोटो आमतौर पर वापस आ जाती हैं लेकिन वीडियो तभी रिस्टोर होती हैं जब बैकअप में ‘Include Videos’ ऑप्शन पहले से ऑन हो, अगर Google अकाउंट बैकअप नहीं है तो आखिरी ऑप्शन पुराने फोन से चैट ट्रांसफर करना है, जिसमें दोनों डिवाइस का होना जरूरी है।