
Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Aug 19, 2025, 11:53 AM (IST)
iPhone contacts recovery
आजकल मोबाइल फोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुके हैं। खासकर iPhone यूजर्स के लिए Contacts की सुरक्षा बेहद जरूरी है। कभी-कभी गलती से या तकनीकी वजह से हमारे iPhone के Contacts डिलीट हो जाते हैं या गायब हो जाते हैं। इससे यूजर्स को काफी परेशानी होती है और कई बार लोग अपने जरूरी नंबर खो देते हैं। लेकिन iPhone में ऐसा कोई तरीका है जिससे आप बिना किसी थर्ड पार्टी ऐप या पैसे खर्च किए अपने डिलीट हुए Contacts वापस पा सकते हैं। आइए जानते हैं।
दरअसल iPhone में जो भी Contacts सेव किए जाते हैं, वो अपने आप iCloud में बैकअप हो जाते हैं। कई बार सेटिंग्स में बदलाव या सिंक की समस्या के कारण ये Contacts डिवाइस में दिखाई नहीं देते। इस स्थिति में आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आप iCloud में Contacts सिंक को रिफ्रेश करके अपने डिवाइस में गायब हुए नंबर वापस ला सकते हैं। यह ट्रिक खासकर उन यूजर्स के लिए काम आती है जिनके Contacts पहले से iCloud में सेव हैं।
इस प्रक्रिया को इस्तेमाल करना बेहद आसान है। सबसे पहले iPhone में Settings ऐप खोलें। इसके बाद ऊपर दिए गए Apple ID प्रोफाइल पर क्लिक करें और iCloud ऑप्शन को चुनें। अब iCloud Contacts सेक्शन में जाएं और Contacts के सामने मौजूद टॉगल को पहले ऑफ करें। कुछ सेकंड रुकने के बाद इसे फिर से ऑन कर दें। ऐसा करने के बाद आपके सारे Contacts अपने आप वापस iPhone में सिंक होकर दिखाई देने लगेंगे। यह तरीका सिर्फ उन यूजर्स के लिए काम करता है जिन्होंने पहले से iCloud में Contacts बैकअप किया हुआ है।
हालांकि अगर आपने iCloud बैकअप ऑफ कर रखा है या Contacts केवल डिवाइस में ही सेव थे, तो यह ट्रिक काम नहीं करेगी। इसलिए iPhone यूजर्स के लिए यह जरूरी है कि वे अपने Contacts को हमेशा iCloud में बैकअप करके रखें। इससे न सिर्फ डिलीट हुए नंबर वापस पाए जा सकते हैं बल्कि डिवाइस बदलने या खो जाने की स्थिति में भी Contacts सुरक्षित रहेंगे। इस आसान सेटिंग ट्रिक से आप बिना किसी परेशानी के अपने जरूरी नंबर कभी भी वापस पा सकते हैं।