comscore

चुपके से करें Call Recording, सामने वाले को नहीं लगेगा पता, जानें कैसे

Call Recording: अगर आप चाहते हैं कि बिना डिस्क्लेमर के आप सामने वाली की कॉल को रिकॉर्ड कर सकें, तो आपको अपने फोन में ये सेटिंग ऑन कर देनी चाहिए।

Published By: Manisha | Published: Jan 12, 2025, 01:03 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Call Recording Tips: सिक्योरिटी के लिजाह से कई बार कॉल रिकॉर्डिंग फीचर का इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ती है। हालांकि, कॉल रिकॉर्डिंग का बटन दबाते ही डिस्क्लेमर ऑन हो जाता है, जो कि सामने वाले को जानकारी देता है कि आप उनकी कॉल को रिकॉर्ड कर रहे हैं। ऐसे में वो बात पलट देते हैं या तो फोन कट कर देते हैं। साइबर स्कैम जैसे मामलों में आप डिस्क्लेमर की वजह से स्कैमर्स की कॉल रिकॉर्ड नहीं कर पाते हैं। हालांकि, फोन में बिना डिस्क्लेमर के भी कॉल रिकॉर्ड करने का तरीका मौजूद है, जिसकी जानकारी ज्यादातर लोगों को नहीं होती। news और पढें: क्या आपके पार्टनर ने फोन में छिपा रखी है Dating App? ऐसे चुपके से लगाएं पता

Android स्मार्टफोन में डिस्क्लेमर के साथ कॉल रिकॉर्ड करने की सुविधा डिफॉल्ट सेट होती है। हालांकि, आप सेटिंग्स में जाकर थोड़े बदलाव करके इस डिस्क्लेमर को बंद कर सकते हैं। अगर आप भी नहीं चाहते कि आपके फोन में भी कॉल रिकॉर्डिंग के दौरान डिस्क्लेमर सुनाई दे, तो आपको भी अपने फोन में तुरंत यह ये सेटिंग कर लेनी चाहिए। news और पढें: Android फोन की टॉर्च से आ रही कम रोशनी? ऐसे चुटकियों में बढ़ाएं

How to do Call Recording without disclaimer

1. सबसे पहले अपने फोन में कॉल डायलर को ओपन करें। news और पढें: Android Tips: Call पर बैकग्राउंड नॉइस नहीं देगी सुनाई, बस ON कर दें ये सेटिंग

2. इसके बाद टॉप-कॉर्नर पर दिख रहे तीन मैन्यू आइकन पर क्लिक करें।

3. यहां आपको Settings वाले ऑप्शन पर जाना है।

4. इसके बाद आपको स्क्रोल-डाउन करने पर Call Recording का ऑप्शन दिखेगा।

5. Call Recording वाले ऑप्शन पर स्क्रोल-डाउन करके नीचे आएं।

6. यहां आपको Play Audio tone Instead of Disclaimer वाले ऑप्शन पर जाना है। आपको इसके सामने दिख रहे टॉगल को ऑन कर देना है।


Play Audio tone Instead of Disclaimer वाले ऑप्शन को ऑन करने के बाद जब भी आप कॉल पर किसी की कॉल रिकॉर्डिंग करेंगे, तो उसे डिस्क्लेमर की जगह एक बीप ही सुनाई देगा। बातचीत के दौरान किसी का ध्यान उस बीच पर नहीं जाता और आप चुपके से सामने वाले की कॉल को रिकॉर्ड कर सकेंगे।