comscore

बिना ब्लू टिक दिखाए और WhatsApp खोले पढ़ें मैसेज, 100% काम करती है ये ट्रिक

आजकल WhatsApp हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है। कई बार हमें मैसेज पढ़ना होता है, लेकिन सामने वाले को यह नहीं पता चलना चाहिए, WhatsApp पर अब एक आसान और ऑफिशियल ट्रिक है, जिससे आप बिना ऐप खोले और ब्लू टिक दिखाए मैसेज पढ़ सकते हैं। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 29, 2025, 07:06 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

आज के डिजिटल युग में WhatsApp लगभग हर व्यक्ति की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया हैअक्सर ऐसा होता है कि हमें किसी का मैसेज पढ़ना होता है, लेकिन हम नहीं चाहते कि सामने वाले को पता चले कि हमने उनका मैसेज पढ़ लिया हैइसके लिए कई लोग WhatsApp की ब्लू टिक सेटिंग को बंद कर देते हैं, लेकिन इससे एक बड़ी समस्या हो जाती है। जब आप ब्लू टिक ऑफ कर देते हैं, तो आपको भी सामने वाले के मैसेज पढ़ने पर ब्लू टिक नहीं दिखाई देगा। बार-बार इस सेटिंग को ऑन और ऑफ करना भी मुश्किल और असुविधाजनक होता है। ऐसे में अब WhatsApp ने एक नई, ऑफिशियल ट्रिक पेश की है, जिसकी मदद से आप बिना ब्लू टिक दिखाए मैसेज पढ़ सकते हैं।

WhatsApp विजेट कैसे मदद करता है मैसेज पढ़ने में?

इस ट्रिक में आपको अपने फोन की होम स्क्रीन पर WhatsApp का एक खास विजेट सेट करना होता है। इसके लिए सबसे पहले अपने फोन की होम स्क्रीन पर लॉन्ग प्रेस करें और विजेट सेक्शन में जाएं। वहां WhatsApp को सर्च करके 4 X 2 साइज वाला विजेट होम स्क्रीन पर लगाएं। इस विजेट की खासियत यह है कि यह आपको सीधे होम स्क्रीन पर WhatsApp की खिड़की दिखाता है। इस खिड़की के जरिए आने वाले मैसेजेस को आप बिना ऐप खोले ही देख सकते हैं। यहां तक कि लंबे मैसेज को भी आप स्क्रॉल करके पढ़ सकते हैं।

क्या विजेट के जरिए पढ़े गए मैसेज पर ब्लू टिक नहीं दिखाई देगा?

सबसे बड़ी बात यह है कि इस विजेट के जरिए पढ़े गए मैसेजेस पर सामने वाले को ब्लू टिक नहीं दिखाई देगा। यानी, आप मैसेज को पूरी तरह से पढ़ सकते हैं और सामने वाले को यह पता नहीं चलेगा कि आपने उनका मैसेज देख लिया है। यह तरीका उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है, जो अपनी प्राइवेसी बनाए रखना चाहते हैं और एक साथ मैसेज पढ़ने की सुविधा चाहते हैं। यह ट्रिक खासतौर पर उन लोगों के लिए यूजफुल है, जो बार-बार WhatsApp सेटिंग बदलने से बचना चाहते हैं।

क्या इस ट्रिक का इस्तेमाल करते समय सावधानी की जरूरत है?

हालांकि इस ट्रिक की कुछ सावधानियां भी हैं…

  • पहला विजेट के जरिए आपको मैसेज सिर्फ स्क्रॉल करके पढ़ना होगा। अगर आप मैसेज पर टैप करेंगे, तो WhatsApp ऐप खुल जाएगा और ब्लू टिक एक्टिव हो जाएगा।
  • दूसरा इस विजेट को होम स्क्रीन पर लगने के कारण आपकी प्राइवेसी का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। अगर कोई व्यक्ति आपके फोन की होम स्क्रीन देख ले, तो वह भी विजेट के जरिए आपके मैसेज पढ़ सकता है। इसलिए इसे सुरक्षित और निजी जगह पर ही रखना चाहिए।