Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 29, 2025, 07:06 PM (IST)
आज के डिजिटल युग में WhatsApp लगभग हर व्यक्ति की जिंदगी का अहम हिस्सा बन गया है। अक्सर ऐसा होता है कि हमें किसी का मैसेज पढ़ना होता है, लेकिन हम नहीं चाहते कि सामने वाले को पता चले कि हमने उनका मैसेज पढ़ लिया है। इसके लिए कई लोग WhatsApp की ब्लू टिक सेटिंग को बंद कर देते हैं, लेकिन इससे एक बड़ी समस्या हो जाती है। जब आप ब्लू टिक ऑफ कर देते हैं, तो आपको भी सामने वाले के मैसेज पढ़ने पर ब्लू टिक नहीं दिखाई देगा। बार-बार इस सेटिंग को ऑन और ऑफ करना भी मुश्किल और असुविधाजनक होता है। ऐसे में अब WhatsApp ने एक नई, ऑफिशियल ट्रिक पेश की है, जिसकी मदद से आप बिना ब्लू टिक दिखाए मैसेज पढ़ सकते हैं।
इस ट्रिक में आपको अपने फोन की होम स्क्रीन पर WhatsApp का एक खास विजेट सेट करना होता है। इसके लिए सबसे पहले अपने फोन की होम स्क्रीन पर लॉन्ग प्रेस करें और विजेट सेक्शन में जाएं। वहां WhatsApp को सर्च करके 4 X 2 साइज वाला विजेट होम स्क्रीन पर लगाएं। इस विजेट की खासियत यह है कि यह आपको सीधे होम स्क्रीन पर WhatsApp की खिड़की दिखाता है। इस खिड़की के जरिए आने वाले मैसेजेस को आप बिना ऐप खोले ही देख सकते हैं। यहां तक कि लंबे मैसेज को भी आप स्क्रॉल करके पढ़ सकते हैं।
सबसे बड़ी बात यह है कि इस विजेट के जरिए पढ़े गए मैसेजेस पर सामने वाले को ब्लू टिक नहीं दिखाई देगा। यानी, आप मैसेज को पूरी तरह से पढ़ सकते हैं और सामने वाले को यह पता नहीं चलेगा कि आपने उनका मैसेज देख लिया है। यह तरीका उन लोगों के लिए बहुत फायदेमंद है, जो अपनी प्राइवेसी बनाए रखना चाहते हैं और एक साथ मैसेज पढ़ने की सुविधा चाहते हैं। यह ट्रिक खासतौर पर उन लोगों के लिए यूजफुल है, जो बार-बार WhatsApp सेटिंग बदलने से बचना चाहते हैं।
हालांकि इस ट्रिक की कुछ सावधानियां भी हैं…